5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल आज ग्वालियर आएंगे

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के प्रथम नगर आगमन पर स्वागत की तैयारियों के लिए भाजपा की बैठक बुधवार को अटल सभागार पर आयोजित हुई।

2 min read
Google source verification
bjp meeting

bjp meeting

ग्वालियर. भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल 17 जुलाई को दोपहर 10 बजे तिरूपति संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से ग्वालियर आएंगे। हेमंत खंडेलवाल का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार ग्वालियर आगमन हो रहा हैं । इस अवसर पर उनका स्वागत ग्वालियर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। दोपहर 2 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल अटल सभागार में स्वागत समारोह में शामिल होंगे और स्वागत समारोह को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। रात को 8 बजे कैंसर पहाड़ी स्थित सभागार कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
इन मार्गों से गुजरेंगे प्रदेशाध्यक्ष, होगा जगह-जगह होगा स्वागत
हेमंत खंडेलवाल रेलवे स्टेशन से थाना रेलवे स्टेशन, पुलिस चौकी, होटल आनंद भोज, बस स्टैंड तिराहा, डीबी मॉल, होटल चंद्रलोक, होटल चोटीवाला, मिलन एनसीसी गेट, स्टेशन चौराहा, राजा मानसिंह चौराहा, यूनेस्को म्यूजिक, न्यू रेस्ट हाउस गेट, होटल तानसेन, सिटी सेंटर गेंट्री के नीचे, सेंट्रल पार्क होटल, सिटी सेंटर रोड, एसपी ऑफिस मेन गेट, एसपी ऑफिस गेट नं -2, राजमाता चौराहा से होते अटल सभागार पहुंचेंगे।
पौने दो करोड़ कार्यकर्ताओं की शक्ति का स्वागत कर रहे हैं:पवैया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के प्रथम नगर आगमन पर स्वागत की तैयारियों के लिए भाजपा की बैठक बुधवार को अटल सभागार पर आयोजित हुई। भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन पर किसान मोर्चा एवं पार्षद दल बैठक हुई।
भाजपा महाराष्ट्र के सह प्रभारी जय भान सिंह पवैया ने कहा, हेमंत खंडेलवाल हमारे मध्य प्रदेश भाजपा संगठन के मुखिया हैं हम व्यक्ति का नहीं पौने दो करोड़ कार्यकर्ताओं की शक्ति का स्वागत कर रहे हैं यह स्वागत कार्यक्रम हम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को नहीं कांग्रेस जैसी पार्टी को दिखाने के लिए कर रहे हैं कि हमारा कार्यकर्ता कितना अनुशासित व संस्कारित है जो हमें जिम्मेदारी दी गई है वह ईमानदारी से पूरी करें प्रदेश अध्यक्ष स्वागत कार्यक्रम के बाद यह कहें अनुशासित तरीके से जैसा स्वागत ग्वालियर में हुआ है वह कहीं नहीं हुआ। स्वागत व्यवस्थित हो हमारी छवि अलग दिखनी चाहिए।
भाजपा के संभागीय प्रभारी विजय दुबे ने कहा कि अभी पर्याप्त समय है जिससे पूरे प्रदेश भर में एक अच्छा संदेश जाए। प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी के आगे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 500 दुपहिया वाहन से आगे चलेंगे।
बैठक में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद भारत सिंह कुशवाह, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, जिला प्रभारी अरूण चतुर्वेदी, माया सिंह, रमेश अग्रवाल, अभय चौधरी, देवेश शर्मा, कमल माखीजानी आदि उपस्थित थे।