यह कहना है तानसेन समारोह में प्रस्तुति देने फ्रांस से आए मेरोप बैंड के सदस्यों का। उन्होंने पत्रिका से खास चर्चा में अपने संगीत पर प्रकाश डाला। इस तीन सदस्यीय दल में फ्रांस के जीन क्रिस्तोफे बोनाफू, इन्द्रे जर्गलेविचियू, बेल्जियम के बर्ट कूल्स शामिल हैं।