scriptकलेक्ट्रेट के दफ्तरों मे बैठ पोर्न फिल्म देखते हैं कर्मचारी, महिला बाल विकास के कंप्यूटर की हिस्ट्री में मिली ‘सपना चौधरी’ | porn video searching record found gwalior collectorate office computer | Patrika News
ग्वालियर

कलेक्ट्रेट के दफ्तरों मे बैठ पोर्न फिल्म देखते हैं कर्मचारी, महिला बाल विकास के कंप्यूटर की हिस्ट्री में मिली ‘सपना चौधरी’

ग्वालियर स्थित कलेक्ट्रेट ऑफिस में कंप्यूटरों की जांच के बाद डीएम को जो रिपोर्ट सौंपी गईं, उसे देखकर वह हैरान रह गए।

ग्वालियरJul 16, 2019 / 08:06 pm

Muneshwar Kumar

porn video

कलेक्ट्रेट के दफ्तरों मे बैठ पोर्न फिल्म देखते हैं कर्मचारी, महिला बाल विकास के कंप्यूटर की हिस्ट्री में मिली ‘सपना चौधरी’

ग्वालियर . वाह! वाकई गजब है मध्यप्रदेश ( madhya pradesh ) । इसीलिए यहां हमेशा अजीबोगरीब मामले सुनने को भी मिलता है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले स्थित क्लेक्ट्रेट के दफ्तरों ( gwalior collectorate office ) में जब कर्मचारियों के कंप्यूटर ( Computer ) खंगाले गए तो जो हिस्ट्री मिली, उससे सब चौंक गए। कर्मचारी दफ्तरों में बैठ पोर्न फिल्म ( porn video ) और यूट्यूब ( YouTube) पर वीडियो देखते हैं। इस खुलासे के बाद उन विभागों को एक नोटिस जारी किया गया है।
दरअसल, ग्वालियर कलेक्ट्रेट भवन में मौजूद कार्यालयों में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे सरकारी काम के अलावा नए शौक का पता चला है। शौकीन कर्मचारी सरकारी कंप्यूटरों पर पोर्न, यूट्यूब, हॉट स्टार देखते थे। इसका पता तब चला जब सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चल रही विभागीय समन्वय बैठक के बीच ही कलेक्टर अनुराग चौधरी ने लोकसेवा प्रबंधक, एऩआईसी प्रभारी और कार्यालय अधीक्षक को अचानक विभागों के कंप्यूटरों की जांच करने के लिए भेज दिया।
ऐसे फंस गए सब
कलेक्टर ने ये आदेश अचानक दिया था और उस वक्त सारे विभागों के अधिकारी मीटिंग में मौजूद थे। बैठक के बीच दिए निर्देश के कारण कोई भी अधिकारी न तो अपनी जगह से उठ पाया और न कोई अपने कार्यालय में हिस्ट्री डिलीट करने का संदेश भेज सका। तीन सदस्यों की टीम ने जब कार्यालयों में पहुंचकर कंप्यूटरों की हिस्ट्री चेक की तो उसमें पोर्न साइट्स, यूट्यूब और हॉटस्टार देखे जाने का पता चला रहा है।
इसे भी पढ़ें: आशीर्वाद लेने के लिए झुकी चार महीने की प्रेग्नेंट बेटी तो पिता ने काट दी गर्दन, मुंबई से भाग सतना में BF से की थी शादी

कलेक्टर को सौंपी रिपोर्ट
वहीं, जो टीम कलेक्ट्रेट स्थित दफ्तरों की जांच करने गई थी। उस टीम ने जांच रिपोर्ट ग्वालियर कलेक्टर को सौंप दी है। अब मंगलवार को एडीएम के द्वारा संबंधित लोगों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा। वैसे कंप्यूटरों को चिह्नित किया गया है, जिनमें पोर्न वीडियो देखे जाने के प्रमाण मिले हैं। लेकिन इस रिपोर्ट के बाद जिले के प्रशासनिक अधिकारी हैरान हैं।
कहां क्या मिला
निर्वाचन विभाग में जहां विधानसभाओं का काम होता है, उनके कंप्यूटर की हिस्ट्री में पोर्न सहित अन्य आपत्तिजनक हिस्ट्री मिली है। महिला बाल विकास के कंप्यूटर की हिस्ट्री में गायिका सपना चौधरी के देखने की जानकारी मिली है। वहीं, अन्य कार्यालयों के कंप्यूटर मेें आपत्तिजनक सामग्री मिली है।
इसे भी पढ़ें: भोपाल में अपह्रत मासूम बच्चे का जला हुआ मिला शव, एक युवक और महिला गिरफ्तार

क्या काम छोड़ ऐसा करते हैं कर्मचारी
सरकारी कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरते जाने के मामले तो आए दिन सामने आते हैं। ग्वालियर में जांच के दौरान जो बातें सामने आई हैं, उससे तो यही लगता है कि ये कर्मचारी सरकारी कार्यों को छोड़ मनोरंजक वीडियो देखने में लगे रहते हैं। फिलहाल लोगों को इंतजार कार्रवाई का है। आखिर ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई क्या होती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो