19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दवाई कारोबारी के घर पथराव, वाहन तोड़े फायर कर फैलाई दहशत, दो जख्मी

ग्वालियर. गुढ़ा में तोमर मुर्गी फार्म के पास शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब हथियारों से लैस 10 हमलावरों ने दवाई कारोबारी के घर पथराव कर दिया। पहले तो घर के कांच फोड़े फिर घर के बाहर खड़ी गाडि़यों में तोडफ़ोड़ की...

2 min read
Google source verification

image

Avdesh Shrivastava

Jul 29, 2017

Break the vehicle

Break the vehicle


ग्वालियर.
गुढ़ा
में तोमर मुर्गी फार्म के पास
शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल
गई जब हथियारों से लैस
10
हमलावरों
ने दवाई कारोबारी के घर पथराव
कर दिया। पहले तो घर के कांच
फोड़े फिर घर के बाहर खड़ी
गाडि़यों में तोडफ़ोड़ की।
इससे भी मन नहीं भरा तो कट्टे
से गोलियां चलाई। कारोबारी
का कहना है हमलावरों ने करीब
8
से
10
गोलियां
चलाई। पथराव में महिला सहित
दो लोग जख्मी हो गए। हंगाम की
खबर पर पुलिस जब तक मौके पर आई
हमलावर भाग चुके थे।


पुलिस
के मुताबिक हमला प्रताप धाकड़
के घर पर हुआ। प्रताप का हुजरात
पर दवाई का थोक कारोबार है।
प्रताप ने बताया पत्नी कृष्णा
सुबह करीब
8
बजे
कचरा फेंकने पड़ोसी श्रीनिवास
के घर के बगल से बने खाली प्लॉट
पर कचरा फेंककर घर आ रही थी।
तभी श्रीनिवास ने उसे रोका
और गाली गलौच करने लगा। कृष्णा
ने घर आकर उसे बताया। वह श्रीनिवास
को समझाने गया तो वह लोहे का
सरिया लेकर मारने आ गया। उस
समय तो लोगों ने बीच बचाव कर
मामले को शांत करा दिया। इसके
बाद श्रीनिवास कार लेकर घर
से चला गया। करीब आधा घंटे बाद
सोनू चौहान सहित
10
लोगों
को साथ लेकर लौटा। उसे गाली
गलौच कर उसके घर में पथराव कर
दिया। पत्थर से बालकनी के
कांच फोड़े। फिर घर के बाहर
खड़ी प्रताप की नई कार एमपी
07सीई5527
एक
बाइक एमपी
07एमयू7893
और
सत्यभान की बाइक तोड़ी। पथराव
में मोहल्ले की बबीता भी जख्मी
हो गई। हमलावर भागते समय
रामप्रकाश को भी पत्थर मारकर
गए। माधौगंज थाना पुलिस ने
प्रताप की शिकायत पर श्रीनिवास
धाकड़
,
सोनू
धाकड़ सहित अन्य हमलावरों पर
मामला दर्ज किया है।


आधा
घंटे हंगामा पर पुलिस नहीं
आई
:
हमलावर
करीब आधा घंटा पथराव और गोलियां
चलाते रहे। पुलिस को हंगामे
की खबर भी मिल गई। घटना स्थल
से कुछ दूर माधौगंज और कंपू
थाने की पुलिस चौकी है। वहां
डायल
100
भी
रहती है
,
इसके
बावजूद पुलिस आधा घंटे बाद
पहुंची।


हमलावरों
की तलाश
:
कचरा
फेंकने पर हुए झगड़े में प्रताप
के घर पर उसके पड़ोसी सहित कुछ
लोगों ने पथराव किया
,
इसमें
श्रीनिवास
,
सोनू
चौहान का नाम आया है
,
पुलिस
उन्हें तलाश कर रही है। उनके
पकड़े जाने पर बाकी हमलावरों
का पता चलेगा।
- विनय
शर्मा
,
टीआई
माधोगंज थाना