
पुलिस के सामने प्रेग्नेंट महिला की पिटाई, फौजी की पत्नी बोली-कपड़े भी फाड़े
ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है, महिला ने आरोप लगया कि उसके साथ लात-घूंसों से मारपीट करने के साथ ही उसके कपड़े फाड़े और बलात्कार की भी धमकी दी है, आश्चर्य की बात तो यह है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब भी उसके साथ मारपीट की गई। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर क्रास कायमी की है।
ये था मामला
जानकारी के अनुसार जीवाजीगंज निवासी एक महिला अपने भाई के यहां बहोड़ापुर सिंधियां नगर आई थी, चूकि महिला के भाई का वहीं पड़ोस में रहने वाले लोगों के साथ विवाद चल रहा था, ऐसे में जब पड़ोसी महिला के भाई के साथ मारपीट करने पहुंचे, तो वह अपने भाई को बचाने आई, ऐसे में उन्होंने महिला के साथ भी मारपीट की, महिला ने बताया कि उसके पड़ोसी अनिल राजपूत, धर्मेंद्र राजपूत और उनके पिता हाकिम सिंह राजपूत जब मारपीट कर रहे थे, तो उसके भाई ने खुद को बचाने के लिए घर के एक कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया, लेकिन इस दौरान आरोपियों ने महिला को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की।
बताया जाता है कि ये महिला फौजी की पत्नी है, वहीं चार माह के गर्भ से भी है, लेकिन इसके बावजूद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की, महिला की शिकायत पर जब पुलिस घर आए तो आरोपियों ने पुलिस के समक्ष भी महिला के साथ मारपीट की, पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
Published on:
23 Mar 2022 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
