
ग्वालियर। फूलबाग स्थित हेरिटेज जोन में शाम के वक्त वाहनों का आवागमन बंद किया जाएगा। इसके तहत बैजाताल, इटालियन गार्डन, चिडि़याघर, बोट क्लब आदि एरिया में लोग वाहनों को नहीं ले जा सकेंगे, इसके लिए मोतीमहल से मोती पैलेस के बीच वाहनों के जाने पर रोक लगाई जाएगी। एेसे हालात में लोगों को सीधे फूलबाग चौराहा से ही निकलना होगा। यह निर्णय फूलबाग के हेरिटेज जोन में शहर के लोगों व पर्यटकों के आराम से भ्रमण करने के लिए किया गया है।
कलेक्टर राहुल जैन ने गुरुवार को बारादरी हाट बाजार में आयोजित बैठक के दौरान अफसरों को मार्ग बंद करने के लिए यातायात पुलिस के साथ बैठक कर कार्रवाई करने को कहा। वाहन कब से बंद होंगे इसकी भी जल्द घोषणा की जाएगी। यह बैठक स्वदेश दर्शन योजना के तहत ग्वालियर को स्वीकृत 26 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए रखी गई थी। इस दौरान निगमायुक्त, जिला पंचायत सीईओ, स्मार्ट सिटी के सीईओ, मप्र पर्यटन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
पर्यटन को बढ़ावा देने ये भी होगा
लेजर शो: पर्यटन विकास निगम द्वारा फू लबाग बारादरी पर वाटर लेजर शो के संचालन की कार्ययोजना तैयार करेगा। इसके लिए बोट क्लब के पास की जगह को चिन्हित किया जा चुका है। जहां पानी पर शहर का इतिहास दिखाया जाएगा।
ब्राङ्क्षडग: पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ग्वालियर की ब्रांडिंग की जाएगी। इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार होगा। ताकि देशी और विदेशी पर्यटकों को ग्वालियर हेरिटेज स्थलों के लिए आर्कषित किया जा सके।
उत्सव: 16 से 18 फ रवरी ग्वालियर उत्सव का आयोजन किया जाएगा। ताकि शहर में पर्यटन का माहौल बनाया जा सके। वहीं जिला पर्यटन संवर्धन समिति द्वारा वर्ष भर के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रमों की भी व्यापक तैयारी की जाएगी।
वायरिंग: फू लबाग जोन में चल रहे निर्माण कार्य और विद्युती करण के कार्य को अंडरग्रांड किय जाएगा। ताकि खुले में विद्युत वायर न रहें और हेरिटेज की सुंदरता को बढ़ाया जा सके।
एसटीपी प्लांट: बोट क्लब के संचालन के लिए एसटीपी स्थापित करने टेन्डर किया जा चुका है। निगम द्वारा बोट क्लब का संचालन किया जाएगा। जल्द ही प्लांट के निर्माण का काम शुरू होगा। इसके बाद सीवर के पानी का ट्रीटमेंट कर बोट क्लब को भरने के लिए उपयोग में लिया जाएगा।
सग्रंहालय: निगम के संग्रहालय को महाराज बाड़े पर स्थित नगर निगम के पुराने भवन में स्थानांतरित किया जाएगा। यह काम स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा पूरा किया जाएगा। इसके तहत जीवाश्म से संबंधित पशु-पक्षियों के अवशेष नए संग्रहालय में ट्रांसफर होंगे।
...तो यहां होगी पार्किंग: बोट क्लब, मोती मस्जिद, अंबेडकर पार्क, मोती पैलेस, मोतीमहल से वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने के बाद से लोगों की आवाजही मुख्य मार्गों से ही होगी। एेसे हालात में उक्त स्थानों पर घूमने आने वाले पर्यटकों के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था फूलबाग मैदान के पास बनी पार्किंग में की जा सकेगी।
Published on:
24 Nov 2017 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
