26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MOTIVATION:छह वर्ष मेहनत की और छात्रा बनी कराहल की पहली सीए

-कोविड संक्रमण काल के दो वर्ष घर पर रहकर ही की थी तैयारी

less than 1 minute read
Google source verification
MOTIVATION:छह वर्ष मेहनत की और छात्रा बनी कराहल की पहली सीए

MOTIVATION:छह वर्ष मेहनत की और छात्रा बनी कराहल की पहली सीए

श्योपुर। द इंस्टीटयूट ऑफ चार्टड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने नवंबर 2022 फायनल एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया है। इसमें प्रदेश के सबसे पिछड़े माने जाने वाले श्योपुर जिले कराहल की नेहा गुप्ता ने भी 55 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके परीक्षा पास की है। बर्तन कारोबारी राजेन्द्र गुप्ता और रचना गुप्ता की बेटी नेहा इस क्षेत्र की पहली सीए हैं। कराहल की बेटी द्वारा देश के सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक चार्टड एकाउंटेंट की परीक्षा पास करने की खबर मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने घर पहुंचकर स्वागत किया। नेहा ने पत्रिका से बात करते हुए बताया कि छह वर्ष की मेहनत के बाद परीक्षा पास होने की खुशी अलग ही होती है। मुझसे ज्यादा मां खुश हैं जो बीते दो वर्ष से लगातार सपोर्ट कर रही थीं।


भाई से मिली प्रेरणा
चार भाई बहनों में सबसे छोटी नेहा ने बताया कि पीसीएम से 91 प्रतिशत अंक हासिल करके हायर सैकंडरी परीक्षा पास की थी। इसके बाद भविष्य को लेकर असमंजस था। लेकिन ताऊ के बेटे अजय गुप्ता भी सीए हैं और मुंबई में कार्यरत हैं। उनसे प्रेरणा ली और इंदौर पढऩे के लिए चली गई। तीन अन्य छात्र भी साथ गए थे, लेकिन वे तीनों ही वापस लौट आए। कोविड संक्रमणकाल में इंदौर से घर वापस आने के बाद कुछ समय कठिनाई से निकला। लेकिन फिर कराहल में रहकर ही ऑनलाइन प्लेटफार्म का सहारा लिया और थ्यौरी पर पकड़ बनाई। अब कराहल से पहली सीए बनने के साथ ही अन्य छात्राओं को भी प्रेरित करने का मन है।