21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडी के पास खेत में उतरेगा हेलीकॉप्टर, मंडी प्रांगण में होगी सभा, 10 हजार लोगों के हिसाब से हो रहे इंतजाम

-12 मार्च को आ रहे सीएम के कार्यक्रम की तैयारियां, मेडिकल कॉलेज का करेंगे भूमि पूजन -मुख्यमंत्री की सभा में बुलाने के लिए किसानों को दिए जा रहे आमंत्रण पत्र

2 min read
Google source verification
मंडी के पास खेत में उतरेगा हेलीकॉप्टर, मंडी प्रांगण में होगी सभा, 10 हजार लोगों के हिसाब से हो रहे इंतजाम

मुख्यमंत्री की सभा में बुलाने के लिए किसानों को दिए जा रहे आमंत्रण पत्र

श्योपुर। 12 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्योपुर आएंगे। यहां आकर वे 157 करोड़ रुपए से तैयार हुई चंबल सूक्ष्म सिंचाई परियोजना (35 गांव की नहर) का लोकार्पण, 267 करोड़ रुपए का मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन और 400 करोड़ रुपए से बनने वाले मूंजरी बांध का भूमि पूजन भी करेंगे। लगभग तय हो चुके मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन जैदा मंडी परिसर को तैयार कर रहा है। मंडी के नजदीक ही एक खेत में अस्थाई हैलीपैड बनाया जा चुका है। इसके साथ ही मैदान में बैठक व्यवस्था के लिए शहर में रखे सारे बैरिकेड पहुंचाए गए हैं।तैयारियों को परखने के लिए कलेक्टर शिवम वर्मा और एसपी आलोक कुमार सिंह ने मंगलवार की शाम जैदा मंडी परिसर का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने सुरक्षा और आवागमन को सुगम बनाए रखकर काम करने के निर्देश दिए। बैठक व्यवस्था भी अलग-अलग रखी जाएगी ताकि किसी तरह का असमंजस न रहे।


पहरे में रहेगा मैदान
मंडी परिसर के खुले एरिया में स्टेज रहेगी। करीब 10 हजार लोगों के इक_े होने की संभावना है। इसी हिसाब से पूरी तैयारियां की जा रही हैं। स्टेज के आगे डी बनाई जाएगी। इसके बाद बैरिकेड रहेगी और फिर लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। वीआईपी बॉक्स अलग से बनाया जाएगा। महिलाओं के लिए अलग से इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रवेश की व्यवस्था कार्यक्रम से एक दिन पहले तय की जाएगी। किसी भी तरह के आंदोलन या विरोध की संभावनाओं को खत्म करने के लिए मैदान पर पुलिस जवानों की नजर रहेगी। संभावना है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान अटल प्रगति पथ के लिए अधिग्रहीत की जा रही जमीन को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। इसको ध्यान में रखकर प्रशासन और पुलिस तैयारी कर रहे हैं।


यह दिए हैं कलेक्टर ने निर्देश
-समारोह में शामिल होने वाले आम जन के लिए सुविधा जनक इंतजाम किए जाएं।
-पार्किंग इस तरह व्यवस्थित हो कि लोगों को सभा स्थल तक जाने में परेशानी न हो।
-आयोजन स्थल पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
-फायर ब्रिगेड वाहन को खड़ा करने का स्थान भी चिन्हित किया जाए।
-बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर इंतजाम किए जाएं।