26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रो पंजा लीग के फाउंडर प्रीति और परवीन ने आर्म रेसलर सचिन का बढ़ाया हौंसला

- ईरान में होने वाली मिस्टर यूनिवर्स चैंपियनशिप में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

2 min read
Google source verification
प्रो पंजा लीग के फाउंडर प्रीति और परवीन ने आर्म रेसलर सचिन का बढ़ाया हौंसला

प्रो पंजा लीग के फाउंडर प्रीति और परवीन ने आर्म रेसलर सचिन का बढ़ाया हौंसला

ग्वालियर. ईरान में होने वाली आइएफबीबी मिस्टर यूनिवर्स आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में ग्वालियर के ख्यातिप्राप्त आर्म रेसलर सचिन गोयल भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारत से चुने गए एक मात्र पुरुष एथलीट सचिन का मुकाबले से पहले प्रो पंजा लीग की फाउंडर एवं मशहूर फिल्म अभिनेत्री प्रीति झांगियानी एवं को-फाउंडर परवीन डबास ने शनिवार को पड़ाव पर मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि ग्वालियर में आर्म रेसलरों का खजाना है। हम यहां से हीरे चुन-चुनकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं। डबास ने कहा कि ईरान में होने वाली अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में देश से दो एथलीट्स का चयन हुआ है उनमें एक का ग्वालियर से होना गर्व की बात है। हम उम्मीद करते हैं कि सचिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विदेश की धरती पर शान से तिरंगा फहराकर भारत का मान बढ़ाएंगे। ग्वालियर आर्म रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय ने कहा कि हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि ग्वालियर से एक से बढकऱ एक प्रतिभा निकलें। इसके लिए लगातार प्रशिक्षण प्रदान कर प्रतिभाओं को तराशने में जुटे हुए हैं। इस दौरान प्रो पंजा लीग के संस्थापकों के साथ अन्य पदाधिकारियों ने सचिन को ईरान में देश की विजयी पताका फहराने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं। पत्रकारवार्ता में कोच मनीष कुमार एवं दीपक तोमर भी मौजूद थे।

विश्व में ग्वालियर के खिलाडिय़ों को सम्मान से देख रहे
फाउंडर प्रीति ने कहा कि पिछले साल ग्वालियर में हुई प्रो पंजा लीग की दुनिया में धूम मची हुई है। पूरे विश्व में ग्वालियर के खिलाडिय़ों को सम्मान की नजर से देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम दावे के साथ कह सकते हैं कि आने वाले समय में प्रो पंजा लीग से जुड़े रेसलरों को भी लोग क्रिकेट, फुटबाल और हॉकी के खिलाडिय़ों की तरह सर-माथे पर बैठाएंगे। जल्द ही हमारे रेसलर हीरो के रूप में उभरकर सामने आएंगे।