26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में यहां अपनी तीन पत्नियों और पुत्र के साथ विराजेंगे हनुमान जी, ऐसी है बाबा की महिमा

Dharm Karam - Gwalior 31 feet tall statue of Lord Hanuman with 3 wives Suvarchala, Anangkusuma, Satyavati and son Makardhwaj will also sit with him : 142 देवी देवताओं की मूर्तियां भी होंगी स्थापित

2 min read
Google source verification
PujaPath Gwalior 31 feet tall statue lord Hanuman ji will be enshrined

प्रदेश में यहां अपनी तीन पत्नियों और पुत्र के साथ विराजेंगे हनुमान जी

ग्वालियर। वैसे तो देश में अनेक मंदिर हैं और हर मंदिर की अपनी प्राचीन कथाए है। लेकिन आज हम आपको संभवत देश के पहले हनुमान मंदिर के बारे में बता रहे हैं। जिसके बारे में आज तक आपको कोई जानकारी नहीं होगी। ग्वालियर शहर में संभवत: यह देश का पहला ऐसा मंदिर होगा जहां पर हनुमान जी की 31 फीट ऊंची मूर्ति विराजमान की जाएगी। इस मंदिर में उनके साथ उनकी तीनों पत्नियां सुवर्चला, अनंगकुसुमा, सत्यवती व पुत्र मकरध्वज भी विराजेंगे।

प्रदेश में यहां 72 घंटे बाद बारिश और घना कोहरा के आसार, यह बोले वैज्ञानिक

मंदिर के लिए मूर्तियों का निर्माण जयपुर में चल रहा है। मूर्तियों का निर्माण नवदुर्गा से पहले पूर्ण हो जाएगा। इसके बाद नवरात्रि में मंदिर में नवीन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी। इनके साथ ही 142 देवी देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित होंगी। श्री महालक्ष्मी शक्ति पीठ मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मीचंद शर्मा ने बताया कि अपनाघर कॉलोनी बहोड़ापुर में श्री महालक्ष्मी शक्तिपीठ मंदिर लगभग 25 साल पुराना है। यहां पर पहले पीओपी की मूर्तियां विराजमान थीं। लेकिन अब इन सभी पीओपी की मूर्तियों की जगह पर मारबल की मूर्तियां विराजमान की जाएंगी। इसमें सबसे बड़ी मूर्ति हनुमान जी की होगी जो कि 31 फीट ऊंची होगी। इसके बाद उनकी पत्नियों की भी मूर्ति होगी।

नागरिकता संशोधित कानून : शहर में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात फिर भी कर रहे थे प्रदर्शन

यह थी हनुमान जी की पत्नी
श्री महालक्ष्मी शक्ति पीठ मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मीचंद शर्मा ने बताया कि हनुमान जी की पहली पत्नी सूर्य की पुत्री सुवर्चला थी। जबकि दूसरी पत्नी वरूणदेव की पूत्री अनंगकुसुमा थी जबकि तीसरी रावण की पुत्री की पुत्री सत्यवती थी।

चुनाव से पहले नप अध्यक्ष अंजना को पद से हटाया, भाजपा में खलबली

माता वैष्णोदेवी का लगेगा दरबार
मंदिर के पूजारी ने बताया कि मंदिर में माता वैष्णोदेवी का दरबार भी सजाया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर के अंदर माता महाकाली, माता महालक्ष्मी एवं माता महासरस्वती की मूर्तियां लगेंगी। साथ ही तेरह देवियों की मूर्तियां व 10 महाविद्याएं, नव दुर्गा, अष्ट लक्ष्मी,दस अवतार,नवग्रह,शिव परिवार, गणेश जी के साथ ही उनकी धर्मपत्नियां, पुत्रों, बहुओं, पौत्रों एवं प्रपौत्रों सहित संतोषीमाता की मूर्ति भी विराजमान की जाएंगी।

जब युवक के बैंक खाते दो लाख की जगह आए 2 करोड़ रुपए