17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

40 बच्चों से भरी प्राइवेट स्कूल बस पलटी, 2 को आईं गंभीर चोटें, सड़क से गुजर रही गर्भवती महिला भी घायल

- 40 छात्रों से भरी पल्‍स वेली स्कूल की बस पलटी- टैंकर को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा- हादसे में तीन स्कूली बच्चे हुए घायल- बस की चपेट में आई पैदल जा रही गर्भवती महिला भी घायल

2 min read
Google source verification
News

40 बच्चों से भरी प्राइवेट स्कूल बस पलटी, 2 को आईं गंभीर चोटें, सड़क से गुजर रही गर्भवती महिला भी घायल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार की दोपहर को एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। शहर की कैंसर पहाड़ी के ढाल पर उतरते समय मांडरे वाली माता मंदिर के पास पल्स वेली स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर लौट रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि, हादसे के दौरान बस में 40 बच्चे सवार थे। इनमें से दो बच्चों को अधिक और एक बच्चे को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। बच्चों से भरी बस के साथ हादसे को देख आसपास मौजूद लोग भी तत्काल बच्चों को बस से बाहर निकालने में जुट गए।


आपको बता दें कि, सिथोली में स्थित पल्स वेली स्कूल की छुट्टी दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर हुई। स्कूल से बस नंबर MP09 FA 7221 40 स्कूली बच्चों को लेकर रवाना हुई। बस कैंसर पहाड़ी होते हुए मांडरे की माता मंदिर के पास ढलान से उतर रही थी। इसी दौरान सामने से अचानक टैंकर आ गया और एकाएक नर्सिंग छात्राओं का एक समूह भी दूसरी तरफ से अचानक बस के सामने था। बस के क्लीनर बलराम के मुताबिक, अचानक से सबकुछ होने ड्राइवर ने बस साइड में ली, लेकिन किनारे पर मिट्टी के टीले पर चढ़ने से बस पलट गई।

यह भी पढ़ें- रेल यात्रा पर जा रहे यात्री सावधान : प्लेटफॉर्म पर ठग रही नकली GRP, 6 शातिर पकड़ाए


दो बच्चों समेत गर्मभवती महिला को आईं गंभीर चोटें

घटना के बाद एक तरफ जहां बस में सवार 7 वर्षीय राघव गर्ग पति शिव कुमार गर्ग और 11 वर्षीय जिनिशा चोपड़ा पिता नवीन चोपड़ा को गंभीर चोटे आई हैं। इसी के साथ अन्य अन्य छात्र को मामूली चोटें भी आई हैं। यही नहीं, हादसे में मथुरा की रहने वाली 8 माह की गर्भवती महिला नेहा शर्मा भी घायल हुई है। बताया जा रहा है कि, हादसे के दौरान वो सड़क पर पैदल जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, हादसे के दौरान महिला सड़क से पैदल जा रही थी। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसकी चपेट में महिला आ गई। बताया जा रहा है कि, हादसे में महिला के पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। फिलहाल, हादसे का शिकार दोनों स्कूली बच्चों समेत महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।