
दहेज प्रथा रोकने का उद्देश्य से करा दीं 350 शादियां,दहेज प्रथा रोकने का उद्देश्य से करा दीं 350 शादियां,दहेज प्रथा रोकने का उद्देश्य से करा दीं 350 शादियां
ग्वालियर। दहेज जैसी बुराई को मिटाने के लिए 28 वर्षीय प्रिया गुप्ता ने एक समिति बनाकर 4 साल में ही लगभग 350 शादियां कराईं। हर साल इस सम्मलेन में सभी समाज की लड़कियों का विवाह किया जाता है।
दहेज प्रथा को समाज के लिए कलंक मानते हुए मूलत: भिंड फिलहाल गुड़ीगुढ़ा का नाका इलाके में निवास करने वाली प्रिया गुप्ता काम कर रही है। उनका कहना है कि आजकल मां-बाप बेटी के पैदा होने पर दुखी नहीं होते। लेकिन वे दुखी तब होते हैं जब बेटी की शादी में लाखों रुपए की मांग की जाती है। इसी परिपाटी को खत्म करने के लिए उन्होंने साईं नवादा सर्वजातीय कल्याण समिति बनाई। 4 साल में वे अब तक 350 के लगभग शादियां करवा चुकी हैं। इसके अलावा समिति हेल्थ कैंप का आयोजन भी करती हैं।
मेरे माता-पिता ने मुझे पर विश्वास किया और मेरे इस सामाजिक काम में मेरा साथ दिया। मेरा यह कहना है कि बेटियों पर विश्वास करो और उनको आगे बढऩे तो, तो आपका भी नाम होगा।
Published on:
10 Feb 2020 12:30 am

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
