
शिवपुरी/बदरवास। आमतौर पर हमें हर जगह पुलिस की कार्यप्रणाली और ईमानदार छवि पर सवाल उठते सुनाई देते हैं। लेकिन शिवपुरी जिले की बदरवास पुलिस ने गुरुवार को ईमानदारी की ऐसी नजीर पेश की, कि उसके इस कृत्य की हर जगह चर्चा और प्रशंसा हो रही है।
मामला यह है कि दिल्ली निवासी जयसिंह जाटव अपनी बेटी की शादी के लिए परिवार सहित ट्रेन से रात में करीब एक बजे बदरवास रेलवे स्टेशन पर उतरे। उसी दौरान जल्दबाजी में एक सूटकेस स्टेशन पर ही छूट गया। जिसमें जय सिंह की बेटी के आभूषण तथा 50 हजार रुपए रखे हुए थे। जयसिंह का पूरा परिवार स्टेशन से अपने घर ग्राम बिजरौनी पहुंच गए। जयसिंह को सूटकेस के गायब होने की जानकारी सुबह तब लगी जब परिवार वालों ने सामान की गिनती की। सूटकेस गायब देख पूरे परिवार वालों के होश उड़ गए क्योंकि उसमें जयसिंह की बेटी की शादी के आभूषण व रुपए रखे हुए थे।
आनन फानन में परिवार के सदस्य तत्काल बदरवास थाना पहुंचे जहां उन्हें एसआई रामेश्वर ने जब बताया कि उन्हें स्टेशन से एक सूटकेस मिला है तब जाकर उनकी जान में जान आई। यहां बता दें कि बदरवास थाने में पदस्थ एसआई रामेश्वर शर्मा अपनी ड्यूटी के क्रम में बदरवास रेलवे स्टेशन पर थे तभी उन्हें पटरी किनारे एक सूटकेस दिखा।
पहले तो यह सूटकेस रामेश्वर को संदिग्ध नजर आया लेकिन जब उसकी पड़ताल की गई तो उसमें सोने चांदी की जेवरात सहित नगदी मिले। जिसे देख वह समझ गए कि किसी यात्री का यह बैग छूट गया है। बैग लेकर वह थाने आए और पूरे मामले की जानकारी अन्य स्टाफ को दी। रात की ड्यूटी पूरी करने के बाद सुबह जैसे ही रामेश्वर जाने वाले थे उसी दौरान सूटकेस की खोज में जय सिंह अपने परिजनों के साथ थाने आ गए। यहां पुलिस ने जय सिंह से सूटकेस में रखे सामान की जानकारी लेने के बाद सूटकेस वापस लौटा दिया। साथ ही पुलिस की इस ईमानदारी के लिए जयसिंह सहित परिवारजनों ने एसआई रामेश्वर शर्मा की भूरि भूरि प्रशंसा की। वहीं दूसरी ओर इस घटना की जानकारी एसपी सुनील पांडे को लगी तो उन्होंने अपनी ओर से एसआई रामेश्वर शर्मा को पुरस्कृत करने की बात कही।
Published on:
03 May 2018 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
