26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Update For Passengers: सांसद ने रेल मंत्री से की मुलाकात, जल्द ही इन नई ट्रेनों में होगा आपका स्वागत, यात्रा होगी मंगलमय

Big Update For Railway Passengers: सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने बुधवार को ग्वालियर अंचल में रेल सुविधाओं के बेहतरीकरण के लिए दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चर्चा कर पत्र सौंपा।

less than 1 minute read
Google source verification
rail

Big Update For Railway Passengers: सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने बुधवार को ग्वालियर अंचल में रेल सुविधाओं के बेहतरीकरण के लिए दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चर्चा कर पत्र सौंपा। पत्र में ग्वालियर व डबरा स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का स्टॉपेज शुरू करने और जौरासी एवं आंतरी के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनवाने का भी आग्रह किया है।

सांसद शेजवलकर ने कहा, ग्वालियर ऐतिहासिक, व्यापारिक एवं शैक्षाणिक दृष्टि से देश के महत्वपूर्ण महानगरों में आने के बाद भी आज भी यहां से देश के महत्वपूर्ण शहरों के लिए रेल सुविधाओं का अभाव है। ग्वालियर देश का ऐतिहासिक शहर होने के साथ-साथ व्यापारिक, औद्योगिक एवं शिक्षा का प्रमुख केन्द्र होने के बाद भी गत अनेक वर्षों से ग्वालियर से पुणे के लिए सुचारू रेल सेवा का आज भी अभाव है। ग्वालियर से पुणे के लिए केवल दो ही ट्रेनें झेलम एवं गोवा है जिसमें काफी समय लगता है और हवाई सुविधा भी नहीं है। निम्न दो ट्रेनों का ठहराव ग्वालियर स्टेशन पर किया जा सकता है।

इन ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग
सांसद ने रेल मंत्री से अयोध्या एवं हरिद्वार के लिए ट्रेनों का स्टॉपेज, अमृत भारत योजना में शामिल डबरा स्टेशन पर जीटी, उज्जैयनी एवं गोड़वाना एक्सप्रेस का ठहराव का आग्रह किया, वहीं ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस को प्रतिदिन करने सहित राजधानी एक्सप्रेस, निजामुददीन-जबलपुर एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन जंक्शन से रानी कमलापति, झेलम एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कोटा बढ़ाने की मांग की।