3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली को लेकर लंबी दूरी की ट्रेनों में जगह फुल, अब रेलवे शुरु करने जा रहा है ये 2 स्पेशल ट्रेनें

- त्योहार पर भीड़ बढ़ी, दो स्पेशल ट्रेनें शुरू

2 min read
Google source verification
train7121621835x547m.jpg

special trains

ग्वालियर। दीपावली का त्योहार आने में अब पन्द्रह दिन ही बचे हैं, ऐसे में अभी से लंबी दूरी की ट्रेनों में जगह फुल होने लगी है। दीपावली को लेकर हर कोई अपने घर जाकर इस त्योहार को मनाना चाहता है। इसको देखते हुए अब अधिकांश ट्रेनों में दीपावली के आसपास जगह नहीं बची है। त्योहार को लेकर अभी से मारामारी शुरू हो गई है। इसमें अभी से मुंबई जाने वाली पंजाब मेल, मंगला एक्सप्रेस के साथ त्रिवेन्द्रम की ओर जाने वाली केरला और लखनऊ की ओर जाने वाली बरौनी में लंबी वेटिंग शुरू हो गई है। चार नवबंर को दीपावली का पर्व है। इसको लेकर एक नवंबर से ही ट्रेनें फुल हो गई हैं। कुछ ट्रेनों में तो दीपावली के बाद तक की वेटिंग चल रही है।

ट्रेनों में नो रूम के हालात

- मुंबई के लिए मंगला एक्सप्रेस में दो से छह नवंबर तक स्लीपर फुल हो चुकी है। वहीं एसी में लंबी वेटिंग चल रही है।

- मुंबई के लिए पंजाब मेल में स्लीपर में जगह नहीं है। वहीं थर्ड एसी में अभी से लंबी वेटिंग आने लगी है। अभी से लंबी वेटिंग आने लगी है।

- लखनऊ के लिए बरौनी मेल में एक से छह नवंबर तक स्लीपर में जगह नहीं है। इसमें वेटिंग 55 से 108 तक पहुंच गई है। वहीं थर्ड एसी में आरएसी के साथ लंबी वेटिंग मिल रही है।

- त्रिवेन्द्रम के लिए केरला एक्सप्रेस में भी वेटिंग चल रही है। वहीं थ एसी में वेटिंग ही मिल रही है।

छठ पूजा के लिए बरौनी एक्सप्रेस हो जाती है फुल

दीपावली के बाद छठ पूजा का विहार में काफी महत्व है। इसको लेकर ग्वालियर सहित अन्य शहरों से काफी संख्या में लोग अपने घर जाते है। इसलिए बरौनी एक्सप्रेस में अक्सर काफी भीड़ हो जाती है। वहीं बिहार के लिए एक अन्य ट्रेन चंबल एक्सप्रेस भी जाती है। इस ट्रेन में भी अच्छी भीड़ रहती है। दीपावली को देखते हुए रेलवे ने अभी हाल ही में दो स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, जिसमें बरौनी मेल और बड़ोदरा के लिए ट्रेनें शामिल हैं। यह दोनों ही वीकली ट्रेनें हैं।