
ये है राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग।
राजमाता विजयाराजे विमानतल की इमारत का उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे यह तो लगभग तय है, लेकिन पीएम के ग्वालियर विजिट की तारीख अभी तय नहीं हो पाई है। पीएम मोदी यूएई दौरे पर हैं उनकी भारत वापसी के बाद 20 से 25 फरवरी के बीच उनका ग्वालियर दौरा बताया जा रहा है। उधर प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जारी हैं। क्योंकि अफसरों का मानना है यूएइ से लौटकर पीएम मोदी किसी भी दिन ग्वालियर आ सकते हैं।
इसे रेकॉर्ड 16 महीने में 500 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। यह ग्रीन एयरपोर्ट के रूप में तैयार हुआ है। यानी बिजली की बचत के लिए सोलर एनर्जी का उपयोग होगा। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कई नवाचार किए गए हैं। एयरपोर्ट पर ग्वालियर-चंबल अंचल की विरासत, संस्कृति और आधुनिकता की झलक दिखेगी। पीएम मोदी जल्द ही एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।
एक साथ 9 एयरबस विमान पार्क हो सकेंगे
एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर राजमाता विजयाराजे की प्रतिमा लगाई गई है। यहां ए 320 और बोइंग 777 जैसे विमान उतर सकेंगे। एकसाथ 9 एयरबस विमान पार्क हो सकेंगे। 700 कारों के पार्किंग की जगह है।
Updated on:
15 Feb 2024 11:03 am
Published on:
15 Feb 2024 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
