
ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया के नए टर्मिनल का काम लक्ष्य से पिछड़ गया है। लगभग पांच सौ करोड़ की लागत से बन रहे टर्मिनल का पहला फेज लगभग तीन सौ करोड़ से बन रहा है। इसको सितंबर तक पूरा होना था, लेकिन पहला फेज ही लेट हो गया। अभी यहां पर सिर्फ 80 फीसदी काम ही पूरा हुआ है। इस कारण यह तय समय सीमा से आगे बढ़ जाएगा। एयर टर्मिनल का शिलान्यास 16 अक्टूबर 2022 को केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने किया था। इसके बाद से ही काम की शुरुआत की गई थी। नए एयर टर्मिनल का निर्माण दो लाख स्क्वायरफीट एरिया में किया जा रहा है।
एयरपोर्ट पर नया पार्किंग एरिया बनाया गया है। इस पार्किंग में एक साथ 400 वाहन पार्क करने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए काम अंतिम चरणों में चल रहा है। एक महीने के अंदर यह शुरू होने लायक हो जाएगी। इस पार्किंग से यात्रियों को काफी फायदा मिलने लगेगा।
बिल्डिंग और एप्रिन का चल रहा काम
नए एयरपोर्ट में इन दिनों सबसे बड़ा काम बिल्डिंग और एप्रिन का किया गया है। बिल्डिंग का काम लगभग पूरा होने के बाद अब यहां पर बाहरी हिस्से में शीशे लगने के साथ फिनिशिंग का काम पूरा किया जा रहा है। इसके साथ ही बाहरी सड़क एरिया को भी शानदार लुक दिया जा रहा है।
13 फ्लाइट आ सकेंगी
नया टर्मिनल शुरू होने पर यहां पर एक साथ 13 फ्लाइट आ-जा सकेंगी, जिसमें नौ एयरबस और चार एटीआर आएंगी। अभी पुराने टर्मिनल में एक- एक एयरबस और एटीआर आता है।
एयरपोर्ट का काम 80 फीसदी पूरा हो गया है। अब यहां पर फिनिशिंग का काम चल रहा है। अगले महीने तक काम पूरा हो सकता है।
-संदीप अग्रवाल, डायरेक्टर राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल
Updated on:
18 Sept 2023 04:13 pm
Published on:
18 Sept 2023 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
