29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वालियर में रामविलास गुप्ता और मुरैना में साबिर अहमद खान को बनाया विशेष न्यायाधीश

राज्य की जिला अदालतों में वन कानूनों के उल्लंघन व अवैध उत्खनन से सम्बंधित मामलों की सुनवाई अब स्पेशल कोर्ट करेंगी। मप्र हाईकोर्ट ने सभी 50 जिला अदालतों में इन मामलों के लिए विशेष न्यायाधीश नियुक्त कर दिए हैं।

2 min read
Google source verification

image

rishi jaiswal

Apr 11, 2016

jabalpur high court

jabalpur high court

जबलपुर. ग्वालियर . राज्य की जिला अदालतों में वन कानूनों के उल्लंघन व अवैध उत्खनन से सम्बंधित मामलों की सुनवाई अब स्पेशल कोर्ट करेंगी। मप्र हाईकोर्ट ने सभी 50 जिला अदालतों में इन मामलों के लिए विशेष न्यायाधीश नियुक्त कर दिए हैं। वहीं 21 जिलों में रेप, गैंग रेप, रेप-हत्या के मामले भी अलग न्यायाधीशों के सुपुर्द किए गए हैं। इस व्यवस्था से जिला अदालतों में लंबित मामलों के बोझ में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।
इनकी हुई नियुक्ति
मप्र हाईकोर्ट के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी विवेक सक्सेना ने दंड प्रक्रिया संहिता के तहत मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए वन एवं खनन कानूनों से संबंधित मुकदमों की सुनवाई के लिए इन विशेष अदालतों को अधिकृत किया है। विभिन्न जिला न्यायालयों में पदस्थ प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारियों को यह जिम्मा दिया गया है। वरीयता क्रम को ध्यान में रखकर अनुभवी जजों को इस कार्य के लिए चुना गया है।
इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

जिला न्यायाधीश
ग्वालियर- रामविलास गुप्ता
श्योपुर- अंकित श्रीवास्तव
शिवपुरी- रवींद्र कुमार शर्मा
मुरैना- साबिर अहमद खान
भिंड- शंकरन प्रसाद पांडे
दतिया- राजीव राव गौतम
अशोक नगर- सज्जन सिंह सिसोदिया
अलीराजपुर- विक्रम सिंह बुले
अनूपपुर- शिल्पा तिवारी
बालाघाट- अब्दुल आसिफ
बड़वानी- अशोक कुमार सोंधिया
बैतूल- प्रदीप कुमार वाकड़े
भोपाल- कमलेश इटावाडिया
बुरहानपुर- रवि नायक
छतरपुर- लवकेश सिंह
छिंदवाड़ा- लोकेश तारन
दमोह- अनुराग द्विवेदी
देवास- जितेंद्र सिंह कुशवाह
धार- अजय रामावत
डिंडोरी- सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव
गुना- राजेश शर्मा
हरदा- आशीष श्रीवास्तव
होशंगाबाद- मयंक शुक्ला
इंदौर- संजय श्रीवास्तव
जबलपुर- राजकुमार यादव

संबंधित खबरें

झाबुआ- देवदत्त
कटनी- नवीन कुमार शर्मा
खंडवा- अकबर शेख
मंडला- सुशील कुमार गौतम
मंदसौर- वीरेंद्र जोशी
नरसिंहपुर- विकास कुमार शर्मा
नीमच- मनोज कुमार राठी
पन्ना- रवि कुमार बोरासी
रायसेन- प्रवीण कुमार सोंधिया
राजगढ़- जीतेंद्र मेहर
रतलाम- राकेश कुमार जामरा
रीवा- संजय कुमार साही
सागर- मनीष शर्मा
सतना- विजय कुमार पांडे
सीहोर- कविता इनवाती
सिवनी- धर्मेश भट्ट
शहडोल- पद्मा राजोरे
शाजापुर- आलोक प्रताप सिंह
सीधी- प्रशांत शुक्ला
सिंगरौली- रमाकांत भारके
टीकमगढ़- चंदन सिंह चौहान
उज्जैन- मनीष कुमार श्रीवास्तव
उमरिया- लोकेंद्र सिंह
विदिशा- दिनेश कुमार प्रजापति
मंडलेश्वर- सुमित शर्मा

लंबित मुकदमों का बोझ कम करने व वन, उत्खनन से जुड़े मामलों की त्वरित सुनवाई के लिहाज से विशेष अदालतोंं को इनका जिम्मा सौंपा गया है।
मनोहर ममतानी, रजिस्ट्रार जनरल, मप्र हाईकोर्र्ट
Story Loader