
रामलीला पर भी महंगाई की मार, 18 से 22 लाख हुआ बजट
ग्वालियर. छत्री मंडी मैदान में सौ साल पुरानी श्रीरामलीला के मंचन की तैयारियां शुरू हो गई है। इस बार महंगाई बढऩे के कारण रामलीला के बजट में 4 लाख रुपए बढ़ाए गए हैं, जिसके कारण बजट 22 लाख रुपए हो गया है, जबकि पिछले साल करीब 18 लाख रुपए खर्च हुए थे। पिछले साल शहरवासियों से रामलीला मंचन के लिए ली गई सहयोग राशि में से समिति के पास 60 हजार रुपए बचे थे।
रामलीला का मंचन 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है, इसके लिए छत्री मैदान में 16 सितंबर को भूमि पूजन होगा। गणेश चतुर्दशी से रामलीला समारोह समिति के सदस्यों ने लोगों से सहयोग लेने का श्रीगणेश कर दिया है।
पहले दिन गुरुवार को सदस्य व्यापारियों से सहयोग लेने के लिए निकले। वह गांधी मार्केट, गणेश बाजार, हेमराज तिलक मार्केट में एक-एक दुकान पर पहुंचे। यहां व्यापारियों ने समिति सदस्यों का स्वागत किया, इसके बाद उन्हें श्रद्धापूर्वक सहयोग राशि भेंट की। रामलीला मंचन तक समिति के सदस्य हर रोज शहर में सहयोग लेने के लिए निकलेंगे।
दस कलाकार ज्यादा
इस साल दस कलाकार ज्यादा वृंदावन की रामलीला मंडली के कलाकार तीन साल से छत्री मंडी में मंचन कर रहे हैं। पिछली बार 35 कलाकारों ने प्रस्तुति दी थी, इस बार 45 कलाकार प्रस्तुति देंगे।
आकर्षक होगा लंका दहन
पिछले साल की तुलना में स्टेज को ज्यादा भव्यता दी जाएगी। रामलीला मंचन के दौरान मीना बाजार, हनुमान उड़ान, लंका दहन, दशहरा पर्व पर रावण दहन को अधिक आकर्षक बनाने की तैयारियां की जा रही हैं।
बजट बढ गया
सौ साल पुरानी रामलीला में मंचन के लिए हर साल व्यापारी वर्ग से सहयोग राशि ली जाती है। इस राशि से ही रामलीला होती है। इस बार पिछले साल की तुलना में महंगाई की वजह से बजट में 4 लाख रुपए ज्यादा बढ़े हैं। इस बार 22 लाख खर्च होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल 18 लाख रुपए खर्च हुए थे।
विमल जैन, महासचिव, श्रीरामलीला समारोह समिति छत्री मंडी
Published on:
14 Sept 2018 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
