scriptरामेश्वरम मंदिर की तर्ज पर बना है यह महादेव का मंदिर, दूर-दूर से आते हैं भक्त | ramshewar Mahadev Mandir in datia | Patrika News

रामेश्वरम मंदिर की तर्ज पर बना है यह महादेव का मंदिर, दूर-दूर से आते हैं भक्त

locationग्वालियरPublished: Aug 01, 2019 09:35:24 pm

Submitted by:

monu sahu

15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उदगवां के मड़ोरी माता मंदिर परिसर में बना शिव का अद्भुत मंदिर

ramshewar Mahadev Mandir

रामेश्वरम मंदिर की तर्ज पर बना है यह महादेव का मंदिर, दूर-दूर से आते हैं भक्त

ग्वालियर। शहर से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उदगवां के मड़ोरी माता मंदिर परिसर में बना शिव मंदिर का इतिहास अद्भुत है। यहां के शिव मंदिर की स्थापना के सही समय के बारे में तो गांव व आसपास के लोग नहीं बता पा रहे पर जिन बुजुर्गों या जानकारों से बात करो वे यही कहते हैं कि यहां की सिद्धि वर्षों से चली आ रही है। इतना जरूर बताया जा रहा है कि यहां स्थापित शिवलिंग खेत में पड़ा हुआ था।
इसे भी पढ़ें : 125 साल बाद हरियाली अमावस्या पर बना ऐसा संयोग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

दतिया दिनारा मार्ग पर स्टेट हाइवे पर दतिया से महज 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस शिवमंदिर कि तालाब के किनारे स्थित होने के कारण कई बार तालाब का पानी यहां तक पहुंच जाता है पर कभी भी इसकी कोई क्षति नहीं हुई। यहां भी मुगल बादशाह ने आतंक बरपाया था और तमाम मूर्तियां टूटी हुई हालत में मिली थीं। इन्ही में से एक शिवलिंग मड़ोरी वाले शिवजी की थी।
इसे भी पढ़ें : हरियाली अमावस्या पर भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते है त्र्यंबकेश्वर महादेव, ऐसी है इनकी महिमा

शिवलिंग दो, नंदी प्रतिमा एक
मंदिर की खासियत यह है कि अमूमन शिवमंदिर में नंदी महाराज की प्रतिमा शिवलिंग से छोटी होती है पर यहां देखा जा सकता है कि नंदी महाराज की विशाल प्रतिमा है। एक खास बात और कि यहां शिवलिंग दो जबकि नंदी महाराज की एक ही प्रतिमा है।
इसे भी पढ़ें : रजामुराद ने ट्रिपल तलाक पर कही बड़ी बात, भाजपा सरकार को घेरा, दी नसीहत

ramshewar Mahadev Mandir
इसलिए खास है
गांव जानकारों बालमुकुंद दुबे. फेरन सिंह फौजदार ,अरुण पटेरिया आदि का कहना है कि उन्होंने बहुत से मंदिर देखे पर इस तरह एक मंदिर में दो शिवलिंग बिरले ही स्थानों पर मिले। सामान्य दिनों में तो लोग यहां जलाभिषेक करने तो आते ही हैं श्रावण मास में तो महिला व पुरुष भक्तों का यहां तांता लगा रहता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो