23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छूने से ही खुल गया स्कूल बस का इमरजेंसी गेट, इसी बस में रोज सफर करते हैं बच्चे

तीन बसों की फिटनेस निरस्त, एआरटीओ ने की स्कूल की बसों की जांच

2 min read
Google source verification
bus

छूने से ही खुल गया स्कूल बस का इमरजेंसी गेट, इसी बस में रोज सफर करते हैं बच्चे

ग्वालियर। शिवपुरी लिंक रोड स्थित रामश्री स्कूल की बसों की जांच के दौरान तमाम खामियां पाई गई हैं। एक बस का इमरजेंसी गेट हाथ लगाते ही खुल गया, यह देखकर जांच कर रहे एआरटीओ और परिवहन कर्मचारी चौंक पड़े और कहा कि ऐसे तो बच्चों के साथ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यह लापरवाही स्कूल प्रबंधन को भी दिखाई। पंद्रह बसों में से अधिकांश में कुछ न कुछ खामी मिलीं। एआरटीओ रिंकू शर्मा ने तीन बसों की फिटनेस निरस्त कर दी और शेष बसों में सुधार की चेतावनी दी। मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एआरटीओ शर्मा परिवहन कर्मचारियों के साथ स्कूल पहुंचे। यहां पंद्रह बसें मिलीं, जिनकी जांच के दौरान अधिकांश बसों में अग्निशमन यंत्र गड़बड़ मिले।

यह भी पढ़ें : सिपाही का बेटा कर रहा था ऐसा घिनौना काम,सच्चाई सामने आते ही उड़े होश

कुछ बसों में स्कूल का नाम व आवश्यक फोन नंबर दर्ज नहीं थे। बस क्रमांक एमपी 07 पी 1370 की सीट क्षमता 35 की जगह 50 की गई। इसी तरह एमपी 07 पी 1062 में अतिरिक्त 22 सीटें लगाई गईं। कुछ बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट निरस्त होने के बाद भी सड़क पर दौड़ाई जा रही थीं। बसों की बॉडी भी कई जगह से टूटी मिलीं। हेड लाइट व बैक लाइट एवं इंडीगेटर भी नहीं जल रहे थे।

यह भी पढ़ें : पापा की लाइसेंसी बंदूक से बेटे की मौत,दो माह पहले हुई थी शादी

एलपीजी गैस से दौड़ रही वैन को पकड़ा
स्कूल परिसर के बाहर एक स्कूल वैन एमपी 09 वी 6590 भी मिली। यह एलपीजी गैस से संचालित की जा रही थी। वैन का उपयोग निजी रूप से अक्षय रावत द्वारा किया जा रहा है। एआरटीओ शर्मा ने चालक से वैन के दस्तावेज मांगे तो वह मौके पर उपलब्ध नहीं करा सका।

यह भी पढ़ें : कोचिंग पढऩे जा रहे हो तो जरूर पढ़ लें यह खबर,वरना पुलिस ले जाएगी आपको हवालात

अक्षय के पिता आलोक से फोन पर संपर्क किया और बच्चों का आवागमन एलपीजी गैस से बंद कराने की बात कही गई। इस दौरान स्कूल प्रबंधन को भी एलपीजी गैस से चलती वैन में बच्चों का आवागमन रोकने की बात कही गई।