
छूने से ही खुल गया स्कूल बस का इमरजेंसी गेट, इसी बस में रोज सफर करते हैं बच्चे
ग्वालियर। शिवपुरी लिंक रोड स्थित रामश्री स्कूल की बसों की जांच के दौरान तमाम खामियां पाई गई हैं। एक बस का इमरजेंसी गेट हाथ लगाते ही खुल गया, यह देखकर जांच कर रहे एआरटीओ और परिवहन कर्मचारी चौंक पड़े और कहा कि ऐसे तो बच्चों के साथ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यह लापरवाही स्कूल प्रबंधन को भी दिखाई। पंद्रह बसों में से अधिकांश में कुछ न कुछ खामी मिलीं। एआरटीओ रिंकू शर्मा ने तीन बसों की फिटनेस निरस्त कर दी और शेष बसों में सुधार की चेतावनी दी। मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एआरटीओ शर्मा परिवहन कर्मचारियों के साथ स्कूल पहुंचे। यहां पंद्रह बसें मिलीं, जिनकी जांच के दौरान अधिकांश बसों में अग्निशमन यंत्र गड़बड़ मिले।
कुछ बसों में स्कूल का नाम व आवश्यक फोन नंबर दर्ज नहीं थे। बस क्रमांक एमपी 07 पी 1370 की सीट क्षमता 35 की जगह 50 की गई। इसी तरह एमपी 07 पी 1062 में अतिरिक्त 22 सीटें लगाई गईं। कुछ बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट निरस्त होने के बाद भी सड़क पर दौड़ाई जा रही थीं। बसों की बॉडी भी कई जगह से टूटी मिलीं। हेड लाइट व बैक लाइट एवं इंडीगेटर भी नहीं जल रहे थे।
एलपीजी गैस से दौड़ रही वैन को पकड़ा
स्कूल परिसर के बाहर एक स्कूल वैन एमपी 09 वी 6590 भी मिली। यह एलपीजी गैस से संचालित की जा रही थी। वैन का उपयोग निजी रूप से अक्षय रावत द्वारा किया जा रहा है। एआरटीओ शर्मा ने चालक से वैन के दस्तावेज मांगे तो वह मौके पर उपलब्ध नहीं करा सका।
अक्षय के पिता आलोक से फोन पर संपर्क किया और बच्चों का आवागमन एलपीजी गैस से बंद कराने की बात कही गई। इस दौरान स्कूल प्रबंधन को भी एलपीजी गैस से चलती वैन में बच्चों का आवागमन रोकने की बात कही गई।
Published on:
01 Aug 2018 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
