
पूर्व बीजेपी विधायक के बेटे पर लगा RAPE CASE, वायरल हुआ VIDEO OR AUDIO
शिवपुरी। करैरा विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट को लेकर चल रही मारामारी के बीच पूर्व विधायक रमेश खटीक के बेटे चेतन खटीक पर बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद अब सियासी घमासान और तेज हो गया है। नेता आपस में ही एक-दूसरे पर षड्यंत्र रचकर छवि धूमिल करने का आरोप लगा रहे हैं। पार्टी ने रमेश खटीक के उस बयान की जांच शुरू कर दी है, जिसमें उन्होंने बलात्कार का मामला दर्ज होने में अपनी ही पार्टी के तीन बार विधायक रहे ओमप्रकाश खटीक की साजिश होने की आरोप लगाया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी का कहना है कि पूरी निष्पक्षता के साथ जांच की जाएगी और जो भी गलत पाया जाएगा उसके विरुद्ध पार्टी स्तर पर भी कार्रवाई होगी। इस बीच, मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी जंग छिड़ गई है। चेतन पर शिवपुरी की युवती से नौकरी देने के बहाने बुलाकर बलात्कार करने का मामला ग्वालियर के सिरोल थाने में दर्ज हुआ है।
यह मामला शनिवार को जब सुर्खियां बना तो सोशल मीडिया पर कई दस्तावेज और ऑडियो आ गए। पीडि़ता की ओर से दर्ज कराए गए एक पुराने मामले के दस्तावेज भी सोशल मीडिया पर आ गए, जिसमें उसने दो माह पूर्व बदरवास के एक युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। इस संयोग पर भी सवाल उठाया गया कि भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव उसी बदरवास क्षेत्र में निवास करते हैं, जहां पहले पीडि़ता ने मामला दर्ज कराया था। रमेश खटीक ने आरोप लगाया है कि उस मामले में राजीनामा हुआ था और मध्यस्थता ओमप्रकाश खटीक ने की थी।
चेतन और पीडि़ता का कथित ऑडियो वायरल
सोशल मीडिया पर शनिवार को चेतन और पीडि़ता की कथित बातचीत के कम से कम 6 ऑडियो वायरल हुए। इन ऑडियो में एक युवक और युवती के बीच प्यार-मोहब्बत की बातें हो रही हैं। ऑडियो में युवक और युवती के बीच काफी आपत्तिजनक बातें भी हो रही हैं। असकी पुष्टि नहीं हुई है कि ये ऑडियो चेतन और पीडि़ता के बीच बातचीत का ही है। उल्लेखनीय है कि आरोपी चेतन शादीशुदा है और उसकी दो बेटियां हैं।
यह बोले पदाधिकारी
हमारी पार्टी के पूर्व विधायक रमेश खटीक ने संगठन व हमसे शिकायत की है। जिसकी हम अपने स्तर पर जांच करवा रहे हैं। जैसे वो आरोप लगा रहे हैं, यदि ऐसा है, तो यह बहुत गलत है। पार्टी जांच करवा रही है और रिपोर्ट आने पर ही सच सामने आएगा।
सुशील रघुवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष
रमेश खटीक ने हमारे समक्ष यह मामला रखा था और उन्होंने बताया कि उक्त युवती ने ही दो माह पूर्व बदरवास के एक लडक़े पर मामला दर्ज करवाने के बाद राजीनामा किया था, जिसमें मध्यस्थता ओमप्रकाश खटीक ने की थी। हम भी जांच करवा रहे हैं और यदि षडय़ंत्र पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ पार्टी स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।
देवेंद्र भार्गव, संगठन मंत्री भाजपा
Updated on:
30 Sept 2018 03:33 pm
Published on:
30 Sept 2018 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
