डबरा के कपड़ा व्यापारी अनिल गुप्ता का कहना है कि एटीएम से धन निकासी की लिमिट बढ़ाने से आम लोगों को काफी फायदा होगा, लेकिन बचत खाते पर कोई छूट न देने से थोड़ी निराशा हुई है। शादियों का दौर चल रहा है। ऐसे में इस फैसले से मार्केट मेंं तरलता बढ़ेगी। अधिकांश लोग एटीएम से ही पैसे निकालते है। इसलिए ये फैसला ठीक है,लेकिन लिमिट और बढ़ाई जाना चाहिए।