8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रिश्तेदारों ने इतना किया तंग कि उसने खुदकुशी कर जिंदगी कर ली आसान

रिटायर्ड एसआइ के बेटे, सरकारी स्कूल के शिक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव शुक्रवार सुबह तीसरी मंजिल पर डिस्के के तार से टीन शेड के नीचे लटका मिला

2 min read
Google source verification
hang

रिश्तेदारों ने इतना किया तंग कि उसने खुदकुशी कर जिंदगी कर ली आसान

ग्वालियर . रिटायर्ड एसआइ के बेटे, सरकारी स्कूल के शिक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव शुक्रवार सुबह तीसरी मंजिल पर डिस्के के तार से टीन शेड के नीचे लटका मिला। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें कुछ रिश्तेदारों का जिक्र करते हुए उनसे परेशान होना बताया। फिलहाल ग्वालियर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस के मुताबिक कोटेश्वर कॉलोनी में रहने वाले दीपेन्द्र सिंह जादौन (37) ने फांसी लगाई है। दीपेन्द्र कुलैथ में सरकारी स्कूल में शिक्षक था। उसके पिता महेश सिंह एसआइ से रिटायर्ड है। पत्नी गीता 8 साल की बेटी के साथ विनय नगर में रहती है। गुरुवार रात तक दीपेन्द्र घर में देखा गया था। शुक्रवार सुबह छोटा भाई घर पहुंचा तो दीपेन्द्र फांसी पर लटका मिला। उसने घरवालों को बताया। कुछ देर बाद ही घरवाले और पुलिस भी आ गई। शव को फांसी के फंदे से उतारकर पीएम भेजा। तलाशी में सुसाइड नोट भी मिला।

सुसाइड नोट में लिखा इन्हें मत छोडऩा
पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है। उसमें नजदीकी रिश्तेदारों का जिक्र कर उनसे परेशान होना बताया है। उसमें पुलिस को लिखा है कि इन लोगों को मत छोडऩा। पुलिस अब उस सुसाइड नोट की जांच कर रही है कि असल में सच्चाई क्या है।


बंद कमरे में मिला हलवाई का शव, बदबू आने पर खुलासा
कारोबारी मोहल्ला माधोगंज में हलवाई का शव बंद कमरे में पड़ा मिला। बदबू आने पर देखा तब मौत का खुलासा हुआ। पुलिस का कहना है उसके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है। संभवत वह शराब पीता था। इसी कारण उसकी मौत हुई है।
पुलिस के मुताबिक गाड़वे की गोठ निवासी गज्जू शर्मा (37) पुत्र मातादीन हलवाई का काम करता था। शराब पीने का आदी था। गज्जू घरवालों से अलग कारोबारी मोहल्ले में बसंत परिहार के मकान में किराए से रहता था। बुधवार रात को वह शादी में काम करके लौटा फिर कमरे में चला गया। इसके बाद से किसी ने ध्यान नहीं दिया। गुरुवार को भी वह कमरे से बाहर नहीं आया। शुक्रवार दोपहर को कमरे से बदबू आने लगी। तब मालूम चला कि गज्जू का शव कमरे में पड़ा है।
दरवाजे के पास पड़ा था शव: पुलिस ने उसके घरवालों को खबर देकर बुलाया। कुछ देर बाद फॉरेंसिक टीम आई तब दरवाजा खोला। गर्मी के कारण उसका चेहरा काला पड़ चुका था।