19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

48 घंटे पुरानी दुश्मनी का बदला दोस्त की सांस नली काटकर हत्या

दो दिन पहले ठनी दुश्मनी का बदला लेने डेकोरेशन कारोबारी को उसके दोस्तों ने मार डाला

2 min read
Google source verification
The party used to be decorated together

48 घंटे पुरानी दुश्मनी का बदला दोस्त की सांस नली काटकर हत्या

ग्वालियर। दो दिन पहले ठनी दुश्मनी का बदला लेने डेकोरेशन कारोबारी को उसके दोस्तों ने मार डाला। हत्यारों ने दोस्त को खल्लासीपुरा बस्ती में रात को घेरा उसके गले में चाकू घोंपकर भाग गए। डेकोरेटर की सांस नली कटने से उसकी मौत हो गई।

दो दिन पहले हुआ था झगड़ा
खल्लासीपुरा (इंदरगंज) में कल्लू पाल के बेटे राज पाल 22 की उसके दोस्त बंटी, सुरेश, कन्नू उर्फ करण बाथम और निक्की कुशवाह ने जान ले ली। हत्यारे राज के पड़ोसी और जिगरी दोस्त थे। राज पाल डेकोरेशन का काम करता था। आकाश कुशवाह ने बताया दो दिन पहले राज पाल और बंटी की टोली के बीच झगड़ा हुआ था इन लोगों में जमकर मारपीट हुई थी। पुलिस से शिकायतें हुईं तो दो दिन माहौल शांत रहा। लेकिन बंटी और उसके साथियों ने अंदर ही अंदर राज पाल को निपटाने की प्लानिंग कर ली। मंगलवार रात को राज पाल खाना खाकर बस्ती में निकला था। चारों हत्यारे उस पर नजर रखे थे।


बस्ती में घेरा, बचने का मौका नहीं दिया

राजपाल घर से निकल कर उसके (आकाश) के पास आकर बात कर रहा था तब बंटी, सुरेश, कन्नू और निक्की चाकू, तलवार और लाठी लेकर आ गए। राजपाल को घेरकर पीटा। उसे बचने का मौका नहीं दिया गले में चाकू घोंपे। राज पाल को वहीं पटक कर हत्यारों ने बस्ती वालों को धमकी दी पुलिस को कुछ बताया उससे भी बदला लेंगे।

नस कटी, 3 घंटे में मौत

राज पाल को परिजन और पड़ोसी अस्पताल ले गए। चिकित्सों ने बताया चाकू गर्दन में गहरा घुसा है इससे राजपाल की सांस लेने की नस कटी है। करीब 3 घंटे तक राज पाल की सांस चली, रात 12 बजे उसकी मौत हो गई।

साथ में सजती थी महफिल

सीएसपी विजय भदौरिया ने बताया राज पाल की हत्या करने वाले उसके पड़ोसी और दोस्त हैं। हत्यारों के साथ राजपाल की अक्सर महफिल सजती थी। दो बार दोनों के बीच झगड़े और आपसी तौर पर निपटारे हो गए। दो दिन पहले किस बात पर गहरी दुश्मनी ठनी हत्यारोपियों के पकड़े जाने पर पता चलेगा। फिलहाल चारों आरोपी फरार हैं। परिजन से आरोपियों के छिपने के ठिकानों का पता लगाया जा रहा है।