19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वालियर में दंदरौआ धाम के सभी रास्तों पर बड़े वाहनों पर प्रतिबंध

ग्वालियर जानेवाले ध्यान दें। यहां के दंदरौआ धाम पर आज से मेला लग रहा है। इसके कारण सभी प्रकार के भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। भारी वाहनों के लिए दंदरौआ धाम के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह भी कहा है कि असुविधा से बचने के लिए ग्वालियर से दंदरौआ जाने वाले बेहट-मौ होकर ही जाएं।

less than 1 minute read
Google source verification
dandrauadham.png

दंदरौआ धाम पर आज से मेला लग रहा

ग्वालियर जानेवाले ध्यान दें। यहां के दंदरौआ धाम पर आज से मेला लग रहा है। इसके कारण सभी प्रकार के भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। भारी वाहनों के लिए दंदरौआ धाम के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह भी कहा है कि असुविधा से बचने के लिए ग्वालियर से दंदरौआ जाने वाले बेहट-मौ होकर ही जाएं।

ग्वालियर इलाके में बुढ़वा मंगल के लिए प्रसिद्ध दंदरौआ धाम में मेला सोमवार से शुरू हो गया है। दंदरौआ धाम में आधी रात से ही दर्शन, हवन-पूजन एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो गए थे। यह इलाके का सबसे प्रसिद्ध मेला है जिसमें लाखों लोग शामिल होते हैं। यहां भंडारे की भी तैयारी चल रही है।

दंदरौआ धाम मेले में भारी वाहनों को जाने से रोक दिया गया है। वाहनों को रास्ते में ही रोका जा रहा है। भारी वाहनों को यहां जाने से रोकने के लिए मेहगांव रोड, गोहद रोड एवं मौ रोड पर अनेक जगहों पर पार्किंग बनाई गई हैं। प्रशासन 24 सितंबर को दोपहर से 27 सितंबर तक के लिए दंदरौआ से जुड़ने वाले सभी मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश और पार्किंग प्रतिबंधित कर चुका है।

मौ थाना प्रभारी विश्वदीप सिंह परिहार ने बताया कि ग्वालियर से बेहट और मौ होकर आने वालों के लिए मेहगांव रोड पर पार्किंग मंदिर से महज 800 मीटर की दूरी पर बनाई गई है। चितौरा और झांकरी व गोहद होकर आने वालों को दिक्कत होगी। खेत गीले होने से इन लोगों को सात-आठ किलोमीटर दूर वाहन छोड़कर पैदल आना पड़ेगा, इसलिए ग्वालियर से बेहट का रास्ता पकड़ें तो मौ में पार्किंग में परेशानी नहीं आएगी।