22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति को पड़ोसन से हुआ प्यार,पत्नी ने गम में छत से लगा दी छलांग

पति को पड़ोसन से हुआ प्यार,पत्नी ने गम में छत से लगा दी छलांग

2 min read
Google source verification
woman

पति को पड़ोसन से हुआ प्यार,पत्नी ने गम में छत से लगा दी छलांग

ग्वालियर। पति और पड़ोसन के बीच इश्क के शक में पति-पत्नी के बीच कलह से टीवी मैकेनिक का घर बर्बाद हो गया। उसकी पत्नी ने गुस्से में दो मंजिला मकान से छलांग लगा दी। सिर के बल जमीन पर गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अब उसके मायके वाले दामाद पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उन्हें शक है कि बेटी पति और उसकी पड़ोसी प्रेमिका के इश्क में रोड़ा थी, इसलिए छत से उसे नीचे फेंककर मारा है। मंगलवार को नए साल के पहले दिन सुसाइड की चार घटनाएं सामने आई हैं। इनमें तीन केस बहोड़ापुर पुलिस के खाते में आए हैं।

जिन्नातों की मस्जिद, रामाजीकापुरा निवासी गुलजार उर्फ तहजीब खां की पत्नी रेश्मा की दो मंजिला मकान से गिरने से मौत हो गई। रेश्मा ऊंचाई से कूदी है या उसे फेंका गया है। मायका पक्ष उसकी हत्या बता रहा है। जबकि पति ने पुलिस से कहा है रेश्मा गुस्से में कूदी है। जावेद निवासी पोरसा ने बताया बहन रेश्मा की शादी करीब चार साल पहले गुलजार से की थी। पेशे से गुलजार टीवी मैकेनिक है। दोनों के दो छोटे बच्चे हैं। शादीशुदा होने के बावजूद गुलजार पड़ोसन से ताल्लुक हैं। इससे उनके घर में कलह होती थी।

पति की हरकतों से तंग आकर करीब एक साल पहले रेश्मा मायके आ गई थी। रिश्तेदारों और समाज की पंचायत में दोनों के बीच समझौता हुआ था, तब गुलजार कसम खाकर उसे वापस ले गया था कि पत्नी को तंग नहीं करेगा। लेकिन हरकतों से बाज नहीं आया। सोमवार को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, रेश्मा ने मायके फोन कर पति की शिकायत की थी, लेकिन पूरी बात नहीं बता सकी।

गुलजार ने उसके हाथ से फोन छीनकर फेंक दिया। उसके बाद रेश्मा की मौत की खबर आई। रामाजीकापुरा में गुलजार का दो मंजिला मकान है। आशंका है कि रेश्मा को उसने ऊपर से धक्का दिया है क्योंकि रेश्मा पति और उसकी प्रेमिका पड़ोसन के मेलजोल में रोडा थी। इसलिए गुलजार उसे रास्ते से हटाना चाहता था। पुलिस का कहना है कि रेश्मा ने सुसाइड किया है या उसके साथ साजिश हुई है जांच में सामने आएगा।

पैसों की मांग करता था पति
परिजन का आरोप है कि गुलजार सारा पैसा पड़ोसन पर खर्च करता था और रेश्मा से कहता था कि मायके से पैसा मांगो। कुछ दिन पहले उसने २० हजार रुपए मंगाए थे। उसके बाद भी गुलजार का लालच खत्म नहीं हुआ था। कुछ दिन पहले ***** जावेद की शादी हुई है तो गुलजार रेश्मा पर दबाब बना रहा था कि उसके भाई को काफी दहेज मिला है। मायके से उसके लिए भी मोटरसाइकल लाए।