21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fraud: गूगल से निकाला कस्मटर केयर नंबर, कॉल करते ही खाते से निकले 3 लाख 51 हजार रुपए

ग्वालियर। फास्ट टैग रीचार्ज में गड़बड़ी की शिकायत करने पर फल कारोबारी का 3.51 लाख रुपया चोरी हो गया। उन्होंने ऑनलाइन शिकायत करने के लिए गूगल से कस्टमर केयर का नंबर तलाशा था। यही धोखा खा गए। यहां ऑनलाइन फ्रॉडस्टर ने अपना नंबर कस्टमर केयर के नाम से दर्ज किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
fast.jpg

Fraud

कारोबारी ने उस पर कॉल कर अपनी परेशानी बताई। ठग ने उनकी पूरी बात तसल्ली से सुनी, फिर उनके मोबाइल पर एप डाउनलोड़ करवा कर खाते में जमा 3 लाख 51 हजार 953 रुपया चुरा लिया। जालसाजों ने जवाहरगंज (डबरा) निवासी दीपक चावला के साथ ठगी की है। दीपक फल कारोबारी हैं। उन्होंने साइबर सेल को बताया कारोबार के सिलसिले में अक्सर कार से डबरा के बाहर आना जाना रहता है।

इसलिए वाहन का ऑनलाइन फास्ट टैग रीचार्ज किया था। प्रक्रिया पूरी होने पर खाते से पैसा तो कटा, लेकिन डिटेल का मैसेज नहीं आया। उसकी शिकायत करने के लिए गूगल से कस्टमर केयर का ढूंढा। उस पर फोन कर शिकायत की। लेकिन धोखा हो गया।

गूगल पर कस्टमर केयर नहीं तलाशें

सर्च इंजन पर जालसाजों ने अपने फोन नंबर कस्टमर केयर के नाम से दर्ज किए हैं। हमेशा इसमें धोखा होने की गुजाइंश रहती है। ऑनलाइन जालसाज खुद को कस्टमर केयर का कर्मचारी बताकर लोगों को धोखा देते हैं। उनके फोन को हैक कर खातों में जमा रकम चुराते हैं। हमेशा कंपनी की वेबसाइट से नंबर हासिल करें।

ठग ने बात की, ऐप डाउनलोड कराया

पुलिस ने बताया ठग ने कस्टमर केयर का कर्मचारी बनकर दीपक से बात की। उनकी शिकायत सुनी फिर उसने एक लिंक दीपक के मोबाइल पर भेजी। उनसे उसे डाउनलोड करने के लिए कहा। उसकी बात पर दीपक ने भरोसा कर लिया। फिर उनके फोन की स्क्रीन शेयरिंग हो गई। ठग ने चार बार में उनके खाते से 3 लाख 51 हजार 953 रुपया चुरा लिया।