
कक्षा 9वी का छात्र सागर माहौर जिसकी साइकिल के हैंडल धसने से हुई थी मौत उस का फाइल फोटो।
ग्वालियर बुधवार को अपने घर से शाम को दसवीं क्लास का छात्र सागर माहौर साइकिल से निकला 2 किलोमीटर आगे निकलने के बाद सड़क पर गड्ढों में उसकी साइकल डिसबैलेंस होकर गिर गई और वह खुद भी गिरा उस साइकिल का हैंडल उसकी छाती में धशा जिसको वहां मौजूद लोगों ने उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा परिजनों को सूचना दी परिजन भी हॉस्पिटल पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई उसके एक बहन लक्ष्मी है उसकी मां और पिता का रो रो कर बुरा हाल है। पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं और मां हाउसवाइफ बेटा जनक गंज स्कूल में दसवीं का छात्र था जनप्रतिनिधियों ने उसके घर जाकर संवेदना तक व्यक्त नहीं की नहीं उसकी कोई जानकारी ली नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण उस मासूम को अपनी उम्र उम्र में ही जान से हाथ धोना पड़ा उसे पिता का कहना है कि सरकार को सड़क पर गड्ढों को भरना चाहिए जिसे किसी और के लाल की जान ना जाए।
Published on:
08 Nov 2019 12:44 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
