
एमपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट के लिए अच्छी खबर
एमपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट के लिए अच्छी खबर सामने आई है।
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं में अब दो माह का ही समय बचा है। ऐसे में मंडल ने विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए बड़ी सुविधा दी है। छात्रों को इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए बोर्ड ने सभी विषयों के सैंपल पेपर तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।
बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र इन पेपर को हल कर यह जान सकेंगे कि बोर्ड के पेपर किस तरह के पैटर्न पर आएंगे। सैंपल पेपर में स्कीम ऑफ मार्क्स की जानकारी के साथ ही परीक्षा की तैयारी में विद्यार्थियों को मदद भी मिल सकेगी।
बता दें हाईस्कूल व हायर सेकंडरी की परीक्षा इस बार फरवरी से शुरू होने जा रही है। इस बार हायर सेकंडरी परीक्षा में हिंदी के पेपर में 23 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें एक से पांच प्रश्न के अंतर्गत 32 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। यह किस तरह के होंगे यह सब कुछ सेंपल पेपर में दिया गया है।
हाई स्कूल और हायर सेकंडरी के कुल 20 पेपर अपलोड किए गए हैं। इनमें हायर सेकंडरी के 14 और हाई स्कूल के सभी 6 प्रमुख विषय शामिल किए गए हैं। पाठ्यपुस्तक से प्रश्न तैयार करवाकर भी दिए गए हैं। निबंध के विषय क्या हो सकते हैं यह भी पेपर में दिया गया है। प्रत्येक पेपर में प्रश्नों के प्रकार के साथ ही उनके उदाहरण भी दिए गए हैं।
सेंपल पेपर छात्रों के लिए फायदेमंद
शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि बोर्ड ने ही विशेषज्ञों से सैंपल पेपर तैयार करवाए हैं। विद्यार्थियों को सबसे बड़ा लाभ यह मिलेगा कि सैंपल पेपर से उन्हें यह स्पष्ट हो जाएगा कि प्रश्न किस तरह से पूछे जाएंगे। वहीं पेपर में जिन बिंदुओं को कवर किया गया है उसके आधार पर उन्हें तैयारी करने में मदद मिल सकेगी।
काउंसलर की कर रहे नियुक्ति
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आवेदन का प्रारूप भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। वहीं परीक्षा के पहले और परीक्षा के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं काउंसलर्स से मदद लेते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बच्चों की काउंसिलिंग के लिए मंडल की ओर से काउंसलर भी नियुक्त किए जा रहे हैं। यहां चार-चार घंटे की पालियों में अपनी सेवाएं देनी होगी और इसे रोटेशन पद्धति से भी बदला जाएगा।
Published on:
10 Dec 2023 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
