
ग्वालियर. ग्वालियर में एक छात्रा की शिकायत पर आरोपी ने सिरफिरे युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी और पीड़िता आपस में पड़ोसी हैं, छात्रा का आरोप है कि आरोपी सिरफिरा उसका बहुत दिनों से पीछा कर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। एक दिन जब उसने साफ लफ्जों में आरोपी से दोस्ती करने से इंकार किया तो आरोपी बिफर गया और घर के सामने ही कपड़े उतार दिए। इतना ही नहीं आरोपी ने युवती को धमकी दी कि वो उसे उठा ले जाएगा और रेप करेगा।
लड़की के घर के सामने निर्वस्त्र हुआ सिरफिरा
मामला शहर के पड़ाव इलाके का है। यहां रहने वाली 23 साल की युवती एमकॉम की छात्रा है। जिसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके ही घर के पास में रहने वाला घनश्याम बाथम नाम का युवक उसे बीते कई दिनों से परेशान कर रहा था। वो कॉलेज व कोचिंग जाते वक्त उसका पीछा करता था और अश्लील कमेंट्स करते हुए दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। आरोपी की हरकतों से तंग आकर एक दिन छात्रा ने उसे समझाने की कोशिश की और दोस्ती करने से साफ इंकार कर दिया। लेकिन इसका आरोपी पर कोई असर नहीं हुआ जिसके कारण यात्रा ने आरोपी के परिजन से उसकी शिकायत कर दी। शिकायत किए जाने से आरोपी इस कदर बिफरा कि छात्रा के घर पहुंच गया और उसके घर के सामने ही निर्वस्त्र हो गया। इस दौरान आरोपी ने छात्रा को किडनैप कर उठा ले जाने और रेप करने की धमकी भी दी।
डर के कारण काफी दिनों तक चुप रही छात्रा
पीड़ित छात्रा ने बताया कि आरोपी बीते कई दिनों से हरकतें कर रहा था लेकिन बदनामी के डर से वो चुप थी लेकिन पानी सिर के ऊपर से गुजर गया तो उसने पुलिस में शिकायत की। वहीं छात्रा की शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक घनश्याम को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
देखें वीडियो- युवक ने दी टीआई की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी
Published on:
25 Feb 2023 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
