26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूली बच्चों से भरी टेम्पो पलटी, हादसे में मासूम सहित ड्रायवर की मौत

मुरैना में बुधवार की सुबह स्कूली बच्चों को ले जा रही टेंपो पलट गई। इस हादसे में एक बच्चे के साथ टेम्पो चालक की मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

shyamendra parihar

Aug 02, 2017

school tempo accident

school tempo accident

ग्वालियर/मुरैना। मुरैना में बुधवार की सुबह स्कूली बच्चों को ले जा रही टेंपो पलट गई। इस हादसे में एक बच्चे के साथ टेम्पो चालक की मौत हो गई है।जबकि कई बच्चे घायल है। ये हादसा सुबह 11 बजे मुरैना के कीरतपुर और बिचौली के बीच हुआ। हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है।



जानकारी के मुताबिक मुरैना के पास के गांव कीरतपुर, बिचौली, पुन्ना का पुरा और शिवलाल का पुरा गांवों से एक टेंपो स्कूली बच्चों को लेकर मुरैना के गणेशपुरा स्थित निजी स्कूल के लिए निकला। रास्ते में कीरतपुर और बिचौली के बीच में एक नहर की पुलिया पर आकर टेंपो पलट गई। जब ये हादसा हुआ टेंपो में 20-22 बच्चे बैठे थे। इस हादसे में एक बच्चा कुलदीप पुत्र दशरथ सहित टेंपो चालक की मौत हो गई हैं। वहीं अन्य बच्चे घायल हैं।




स्पीड में टर्न लेने की वहज से हुआ हादसा
एक बच्चे ने बताया कि टेंपो चालक काफी स्पीड में गाड़ी चला रहा था। जब ये नहर वाली पुलिया तक आया तो उसने स्पीड में टर्न लिया, जिससे टेंपो पलट गई

2 मिनट पहले भी पलटी थी टेंपो मगर चालक ने नही लिया सबक
टेंपो में सवार एक छात्र ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे से कुछ 2-3 मिनट पहले टेंपा एक बार पलट गई थी। जिसमें एक बच्चा गिर पड़ा था। ड्राइवर ने बच्चे को उठाया और फिर से स्पीड में टेंपो चलाना शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें

image