जानकारी के मुताबिक मुरैना के पास के गांव कीरतपुर, बिचौली, पुन्ना का पुरा और शिवलाल का पुरा गांवों से एक टेंपो स्कूली बच्चों को लेकर मुरैना के गणेशपुरा स्थित निजी स्कूल के लिए निकला। रास्ते में कीरतपुर और बिचौली के बीच में एक नहर की पुलिया पर आकर टेंपो पलट गई। जब ये हादसा हुआ टेंपो में 20-22 बच्चे बैठे थे। इस हादसे में एक बच्चा कुलदीप पुत्र दशरथ सहित टेंपो चालक की मौत हो गई हैं। वहीं अन्य बच्चे घायल हैं।