20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल वेन में चलते-चलते लगी आग-पूरी गाड़ी जलकर खाक

एक स्कूल वेन में चलते-चलते हडक़ंप मच गया, जिसने देखा वह हैरान रह गया, कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

less than 1 minute read
Google source verification
स्कूल वेन में चलते-चलते लगी आग-पूरी गाड़ी जलकर खाक

स्कूल वेन में चलते-चलते लगी आग-पूरी गाड़ी जलकर खाक

ग्वालियर. एक स्कूल वेन में चलते-चलते हडक़ंप मच गया, जिसने देखा वह हैरान रह गया, कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और काफी ऊपर तक आग की लपटें उठने लगी, जिसे देखकर आसपास रह रहे लोग भी दहशत में कारण घर में घुस गए, ये तो अच्छा हुआ कि उस दौरान स्कूल वेन में बच्चे नहीं थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में एक बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि एक स्कूल वेन बच्चों को छोडक़र जा रही थी उसी दौरान उसमें अचानक आग लग गई, इस दौरान स्कूल वेन पूरी तरह खाली थी, केवल उसमें ड्रायवर था, जिसने कूदकर अपनी जान बचाई, आसपास के लोगों ने बाल्टियों और पाइप से पानी डालकर आग बुझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन आग नियंत्रण में नहीं आई, सूचना मिलने पर पहुंची फायर बिग्रेड ने मौके पर आकर आग बुझाई, लेकिन तब तक पूरी वेन जलकर खाक हो गई थी।

स्कूल वैन में 7 नंबर चौराहे पर मुरार में चलते-चलते आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। लेकिन अच्छी बात यह है कि उस दौरान उसमें एक भी बच्चा नहीं था, इसलिए हादसा गंभीर नहीं हुआ। उसमें सिर्फ चालक था। उसने भी कूदकर जान बचाई। उस वक्त चालक बच्चों को छोडक़र घर लौट रहा था। पुलिस ने बताया घटना मुरार के सात नंबर चौराहे पर हुई। गाड़ी निजी स्कूल के बच्चों को लाती ले जाती है। घटना के वक्त उसमें बच्चे नहीं थे। चालक हरिओम का कहना था गाड़ी लेकर घर जा रहा था। तब लोगों ने उसे बताया गाड़ी से लपटें उठ रही हैं। ऐसा लगता है गाड़ी के तार में शार्ट सर्किट हुआ है।

यह भी पढ़ेः विकास यात्रा के मंच पर भिड़े भाजपा के दिग्गज नेता, देखें वीडियो