26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी,इस हाल में मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन

शहर के एक निजी स्कूल के बच्चों को छुट्टी के बाद घर ले जा रही स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई

2 min read
Google source verification
road

accident

दतिया। शहर के एक निजी स्कूल के बच्चों को छुट्टी के बाद घर ले जा रही स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें बैठे दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले तो उन्हें स्थानीय सरकारी अस्पताल में भेजा,लेकिन उनकी हालत बिगड़ते देख उन्हें ग्वालियर के जेएच अस्पताल के लिए रैफर किया गया है।

यह भी पढ़ें: बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते लोको पायलट को मकान मालकिन से हुआ प्यार,शादी नहीं कर सके तो एक साथ दी जान

दतिया शहर से सटे लहार तिराहे पर स्थित एक निजी स्कूल की छुट्टी होने के बाद गुरुवार की दोपहर को स्कूल वैन बच्चों को लेकर उन्हें छोडऩे उनके घर जा रही थी तभी वैन डीपार जेल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।

यह भी पढ़ें: जपं अध्यक्ष चुनाव: इस चुनाव को लेकर जो हुआ उसे जान हैरान रह जाऐंगे आप, जानिए कैसे जीती हुई सीट निकल गई हाथ से

जिसमें उसमें बैठै बच्चे हीमू (4) पुत्र हरनाम कुशवाह व सुमित पुत्र लक्ष्मण कुशवाह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में दोनों बच्चों के सिर व मुंंह में गंभीर चोटें आईं।

यह भी पढ़ें: WATER CRISES: मामला ककेटो से पहसारी बांध को भरने का, लीकेज पी जाएंगे करोड़ों लीटर पानी

पहले तो उन्हें कस्बे के सिविल अस्पताल ले जाया गया पर हालत न सुधार न होने के चलते उन्हें ग्वालियर स्थित अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: हादसों पर लगाम लगाने की योजना, तीन करोड़ में 36 फीट चौड़ी होगी AB ROAD रोड से इमली नाका की सड़क


गालियां देने से रोका तो की मारपीट
गोंदन थाना क्षेत्र के ग्राम उड़ीना में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के दरवाजे पर आकर गालियां दी। व्यक्ति ने जब गालियों का विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जानकारी के अनुसार ग्राम उड़ीना निवासी हाकिम सिंह (४२) पुत्र बादाम सिंह यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराईहै कि गुरुवार की सुबह आरोपी दुष्यंत सिंह, अनरुद्ध सिंह निवासी ग्राम उड़ीना अपने एक अन्य साथी के साथ आए और दरवाजे पर आकर गालियां देने लगे। तभी हाकिम सिंह ने आकर विरोध किया तो आरोपियों ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट कर दी एवं जान से मारने की धमकी देते हुएमौके से भाग गए। पुलिस ने हाकिम सिंह की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।