
BJP नेता का जलवा : बिना मास्क घूमने पर पुलिस ने रोका तो हड़का कर निकल गए, कार पर लिखा था 'श्रीमंत सिंधिया समर्थक'
ग्वालियर/ कहते हैं... सत्ता का रसूख कुछ और ही होता है। अकसर सरकार द्वारा लगाई जाने वाली पाबंदियों का मखोल खुद सरकार या उसके दल से जुड़े बाशिंदे ही उड़ाते हैं। ऐसा ही एक नजारा रविवार को लॉकडाउन के दौरान सूबे के ग्वालियर में देखने को मिला, जहां भाजपा के कद्दवार नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक भाजपा नेता पहले तो, लॉकडाउन के दौरान अपनी कार से बिना मास्क पहने घूमते नजर आए, उन्होंने यहीं बस नहीं किया। बिना मास्क पहने दिखने पर पुलिस द्वारा उन्हें रोका गया, तो वो अपने रसूख के दम पर पुलिस को ही हड़काकर वहां से निकल गए।
सिंधिया समर्थक का अजब जलवा
बता दें कि, स्कॉर्पियो पर सवार भाजपा नेता कालीचरण राजपूत मास्क पहने बिना ही लॉकडाउन के दौरान अपना वाहन दौड़ाते हुए जा रहे थे। शहर के फूलबाग फूलबाग चौराहे पर बने चैकिंग प्वाइंट पर जब पुलिस द्वारा उन्हें मास्क न पहने होने पर रोका गया, तो उन्होंने मीडिया के सामने ही लॉकडाउन व्यवस्थित बनाने में जुटे पुलिस के जवानों को रसूख की धोंस देते हुए चमका दिया और पुलिस की सुने बिना ही वहां से चले गए। कार से उतरते हुए भाजपा नेता ने गले में डला हुआ भगवा गमछा मूंह पर लपेटते हुए पुलिस से कहा- ये है तो मास्क। हालांकि, नेताजी की पुलिस से बातचीत से ज्यादा रोचक तो, उनकी स्कॉर्पियो पर लगी नेम प्लेट थी, जिसपर लिखा था 'श्रीमंत सिंधिया समर्थक भाजपा नेता।' इस दौरान खुद को राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का पक्का समर्थक बताने वाले के.सी राजपूत पुलिस की बात सुने बिना ही अपनी कार लेकर वहां से निकल गए।
पढ़ें ये खास खबर- होली पर अवैध शराब के खिलाफ एक्शन, 5 थानों की पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
ये कैसे समर्थक?
इस बात का तो हर व्यक्ति गवाह है कि, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना काल के दौरान कभी भी किसी सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के नहीं दिखे हैं। लेकिन, खुद को उनका सबसे बड़ा समर्थक बताने वाले भाजपा नेता खुद ही सिंधिया के आदर्शों पर खरे उतरते नहीं दिखे। खास बात तो ये है कि, कालीचरण राजपूत एक तो रविवार को लॉकडाउन के दौरान निकले, संभव है कि, कोई इमरजेंसी होगी, लेकिन अपनी बातचीत के दौरान उनकी बात से साफ अंदाजा लगा कि, वो स्पष्ट कर रहे थे कि, मास्क नहीं पहनेंगे।
होलिका दहन की तैयारी शुरु- Video
Published on:
28 Mar 2021 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
