
स्टेशन पर टूटी टाइल्स व पटरी पर गंदगी देख जीएम बोले- ऐसे काम नहीं चलेगा सुधर जाओ
ग्वालियर . उतर मध्य रेलवे के जीएम रविंद्र गोयल को रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण में टूटी टाइल्स और पटरी पर गंदगी दिखी। वहीं स्टेशन के पार्किंग पर भी काफी वाहन खड़े दिखाई दिए। प्लेटफॉर्म पर कई जगह गंदगी देख उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि ऐसे काम नहीं चलेगा। लगभग सवा घंटे के निरीक्षण में उन्होंने ज्यादातर समय पुन र्विकास के कार्यों को देखा। इसके साथ पुनर्विकास के कार्य का प्रजेंटेशन को भी देखा। उन्होंने प्रजेंटेशन देखकर अधिकारियों से कहा काम की गुणवत्ता अच्छी होना चाहिए। निरीक्षण के बाद जीएम ग्वालियर- धौलपुर रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करने निकल गए। इस अवसर पर डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा के साथ कई अधिकारी शामिल हुए।
अधिकारियों से कहा आप लोग अपना अपना काम करते रहे
जीएम के निरीक्षण को देखते हुए सुबह से ही रेलवे के कई विभागों के अधिकारी पहुंच गए। रेलवे अधिकारियों की भीड़ को देखकर जीएम ने दो बार निरीक्षण के बीच में कहा कि सभी अधिकारियों को निरीक्षण में चलने की जरूरत नहीं है। इसके बाद कई अधिकारी अपने चेंबरों में चले गए।
सुरक्षा कर्मी खड़े किए जाएंगे
प्लेटफॉर्म पर चल रहे काम को लेकर जीएम ने सीनियर डीसीएम को निर्देश दिए कि जहां कॉलम बनाए जा रहे है। वहां पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएं। जिससे ट्रेन के आने के समय यात्रियों को परेशानी नहीं आए।
नैरोगेज का संभालने का करेंगे प्रयास
धरोहर के रूप में नैरोगेज ट्रेन को संभालने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इसके लिए इंजनों के साथ कोचों को भी सुरक्षित रखा जाएगा। इसको लेकर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने रेलवे स्टेशन का नाम माधव राव सिंधिया के नाम करने के साथ नैरोगेज हेरीटेज सिंधिया संग्रहालय का विस्तर, नैरोगेज हेरीटेज ट्रेन को घोसीपुरा , मोतीझील होते हुए चलाने की मांग की। वहीं नैरोगेज हेरिटेज इंजनों को ग्वालियर से बाहर न भेजने के लिए ज्ञापन दिया।
मार्च 2025 तक श्योपुर तक शुरु होगी ट्रेन
ग्वालियर से कैलारस का रूट तैयार हो गया है। यहां पर इसी महीने सीआरएस का निरीक्षण होगा। सबलगढ से कैलारस तक मार्च में रूट शुरु हो जाएगा। वहीं सबलगढ़ से श्योपुर तक 2025 मार्च तक पूरा हो जाएगा
Published on:
13 Feb 2024 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
