20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए नोट के लिए लोग हुए क्रेजी, सोशल मीडिया पर नोट संग डाली सेल्फी

नए नोट को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिला और लोग दिन भर अपने फेसबुक, वॉट्सएप और अन्य सोशल मीडिया पर नोट के साथ सेल्फी डातले हुए दिखे। लोगों को नए नोट पंसद आए।

3 min read
Google source verification

image

Shyamendra Parihar

Nov 10, 2016

selfie with new notes

selfie with new notes

ग्वालियर। 500 व 1000 के पुराने नोटों पर बैन के बाद आज लोगों को नए नोट बांटे गए। लोगों में नए नोट का क्रेज कुछ इस कदर था कि लोग सुबह से ही बैंक के सामने लाइन लगाकर खड़े हो गए। नए नोट को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिला और लोग दिन भर अपने फेसबुक, वॉट्सएप और अन्य सोशल मीडिया पर नोट के साथ सेल्फी डातले हुए दिखे। लोगों को नए नोट पंसद आए।






नए नोट पाकर खुश हुए लोग
इसे नए नोट को लेकर लोगों की दीवानगी ही कहा जाए कि घंटों तक लाइन में लगकर नोट पाने के बाद किसी के भी चेहरे पर थकान या फैसले को लेकर झुंझलाहट दिखाई नहीं दी।




नोट को पाने के बाद सभी लोग खुश दिखाई दिए। बता दें कि सुबह बैंक खुलने से पहले ही लोग कतारों में दिखाई देने लगे थे। सुबह लगे लोगों का नंबर भी दोपहर तक ही आया।

नए नोट मिले तो चेहरों पर आई मुस्कान, खींची सेल्फी
शिवपुरी के रमेश तोमर ने 2-2 हजार रुपए के नोट लिए। वे कहते हैं कि दो हजार रुपए के नोट को लेकर लोगों में उत्सुकता है, इसलिए उन्होंने भी दो हजार को नोट लिया। नोटों के साथ सेल्फी लेने का के्रज हर उम्र के लोगों पर दिखाई दिया। युवकों के साथ-साथ बुर्जुगों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी सेल्फी शेयर की।



कई बैंकों से लौटे लोग निराश
शहर में नए नोटों को पाने के लिए सभी बैंको में भी भारी भीड़ रही। पहले तो लोगों को पोस्ट ऑफीस में नोट उपलब्ध न होने से निराश होना पड़ा, बाद में कई बैंक में नोटों का स्टॉक खत्म होने से लोगों को बिना नोटों के ही घर जाना पड़ा।



थाटीपुर स्थित सेंट्रल बैंक में नोटों को स्टॉक खत्म होने के बाद बैंक कर्मचारी अपनी सीटों से उठ गए, लेकिन भीड़ बैंक के बाहर इंतजार करती रही।