ग्वालियर। 500 व 1000 के पुराने नोटों पर बैन के बाद आज लोगों को नए नोट बांटे गए। लोगों में नए नोट का क्रेज कुछ इस कदर था कि लोग सुबह से ही बैंक के सामने लाइन लगाकर खड़े हो गए। नए नोट को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिला और लोग दिन भर अपने फेसबुक, वॉट्सएप और अन्य सोशल मीडिया पर नोट के साथ सेल्फी डातले हुए दिखे। लोगों को नए नोट पंसद आए।