उपयोग : एक जिप इमेज को भेजने के लिए व्हाट्सएप एंड्रॉयड बीटा एप यूजर को किसी चैट में जाकर सबसे ऊपर दिए गए अटैचमेंट आइकन पर क्लिक करना होगा। अटैचमेंट आइकन में कैमरे में जाकर रिकॉर्ड वीडियो पर क्लिक कर 6 सेकंड का वीडियो (या इससे कम) रिकॉर्ड करें। रिकॉर्ड किए हुए अटैचमेंट को भेजने से पहले एक ट्रिमिंग वीडियो पेज दिखेगा जिसमें सबसे ऊपर दायीं तरफ एक कैमकॉर्डर आइकन होगा। इस आइकन पर क्लिक करने से वीडियो जिफ इमेज में कनवर्ट हो जाएगा। गौर करने वाली बात है कि व्हाट्सएप के बिल्ट इन ट्रिमर में वीडियो की अवधि को कम किया जा सकता है। व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने एंड्रॉयड एप में कॉल बैक और वॉयसमेल फीचर जारी किया था। इस फीचर को सबसे पहले आईफोन डिवाइस में दिया गया और इसके बाद गूगल प्ले के जरिए इसे एंड्रॉयड यूजऱ के लिए जारी किया।