
कोचिंग संचालक को पेटीएम केवॉयसी अपडेट का मैसेज भेजा, खाते से चुराए ५५ हजार
ग्वालियर। ग्वालियर। केवॉयसी अपडेट करने का मैसेज कर ठगों ने कोचिंग संचालक के बैंक खाते में सेंध लगा दी। उनके पेटीएम खाते से ५ हजार रुपए और बैंक एकाउंट से ५० हजार रुपए चुराए। बैंक ने खाते से लगातार पैसा निकलता देखा तो एकाउंट ब्लॉक कर दिया, इसलिए करीब ढाई लाख रुपया बच गया। ठगी की वारदात समझने में आने पर कोचिंग संचालक ने क्राइम ब्रांच से शिकायत की।
धर्मेन्द्र सिंह चाहर निवासी दुष्यतंपुरी, थाटीपुर ने बताया तीन दिन पहले उनके मोबाइल फोन पर ७०२९५५४३३६ से मैसेज आया कि उनका पेटीएम का केवॉयसी एक्सपायर हो गया है, उसे अपडेट कराएं। मैसेज को पेटीएम का समझ कर धर्मेन्द्र ने जिस नंबर से मैसेज आया था उसे कॉल किया। उसके बाद धर्मेन्द्र सिंह के खाते में ठगों ने सेंध लगा दी। पेटीएम के कर्मचारी बनकर ठगों ने धर्मेन्द्र सिंह से कहा कि जरूरी कार्रवाई करना है इसलिए प्लेस्टोर से एनी डेस्क और क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करो। धर्मेन्द्र ने दोनों एप लोड कर लिए। उसके बाद ठगों ने अपने ठिकाने से बैठकर ही उनका मोबाइल ऑपरेट कर डाला। पेटीएम खाते से पांच हजार रुपए उड़ाए फिर उनके एक्सिस बैंक एकाउंट से ५० हजार रुपए चोरी कर लिए।
पूछा तो बोले लौट आएगा पैसा
खाते से लगातार पैसा कटता देखा तो धर्मेन्द्र ने ठगों से फोन पर पूछा कि यह क्या हो रहा है। उनके खाते से पैसा कहां जा रहा है। ठगों ने उनसे कहा कि चिंता मत करो। सारा पैसा लौट आएगा। जब बैंक खाते से ५० हजार रुपए कुछ मिनट में उड़ गए तो बैंक कर्मचारियों को शंका हुई। उन्होंने धर्मेन्द्र के खाते को बिना उनकी इजाजत के ही ब्लॉक कर दिया, इसलिए उसमें जमा करीब ढाई लाख रुपया बच गया।
Published on:
10 Mar 2020 12:18 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
