
घर के अंदर आग की लपटों में झुलस रहे थे बच्चे और महिलाए, बाहर मची थी चीख पुकार
ग्वालियर। शहर में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। शहर के इंदरगंज क्षेत्र में गोयल परिवार के यहां सोमवार की सुबह करीब 10 बजे दुकान और घर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना अधिक विकराल रूप धारण कर लिया कि आग को कंट्रोल करने के लिए आर्मी को बुलना पड़ा। इस हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। जबकि 4 लोग अभी भी मौत से जुझ रहे हैं।
घर के अंदर से आ रही थी चीख पुकार
आसपास के लोगों ने बताया कि जैसे ही आग की लपटे उन्होंने देखी वह तुंरत ही मौके पर पहुंचे और सहायता करने के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान ऊपर के कमरे से बच्चों और महिलाओं की चीख पुकार की आवाज भी सुनाई दे रही थी, लेकिन आग की लपटे इतनी तेज हो चुकी थी कि अंदर जाना मुश्किल था। हालांकि कुछ लोग पड़ोसी की छत से अंदर पहुंचे और गोयल फैमली के लोगों को घर से बाहर निकाला।
मृतकों के नाम
तीनों भाइयों का परिवार रहता था एक साथ
बताया जा रहा है कि गोयल परिवार के तीनों भाइयों का यहां परिवार रहता है। जिसमें कुछ 16 सदस्य थे। उनके मकान के सामने दुकान थी और उसी में गोदाम बना हुआ है। माना जा रहा है कि दुकान व गोदाम में रखे पीवीसी और पेंट की वजह से आग इतनी अधिक तेजी से भड़की की घर में फंसे लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और सभी लोगों की दम घुटने से बेहोश हो गए और आग में झुलस गए।
Published on:
18 May 2020 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
