
सीवर चौक, टायलेट में गंदगी, प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम, डीआरएम ने दिखाई नाराजगी
ग्वालियर . रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आए डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा को सीवर चौक, टॉयलेट में गंदगी और प्लेटफॉर्म पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते सुरक्षा के इंतजाम कम दिखाई दिए। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने डिप्टी सीई और निर्माण कर रही केपीसी के अधिकारियों से कहा कि यहां पर कोई हादसा हो जाएगा तो काम करने में भी आपको दिक्कत आएगी। इससे अच्छा है कि आप लोग सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए। प्लेटफॉर्म पर बैरीकेट्स को ऊंचा करवाए। जिससे काम के साथ यात्रियों को भी परेशानी नहीं आए। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म चार पर चल रहे निर्माण कार्य के साथ नैरोगेज जीआरपी थाने के आसपास के हिस्से को भी देखा। इस पर संबंधित इंजिनियरों से उन्होंने कहा कि काम के साथ- साथ सुरक्षा का विशेष ख्याल रखे। सोमवार को रेलवे के जीएम रविंद गोयल निरीक्षण करने आएंगे। इसी को देखते हुए डीआरएम अपने अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे।
टॉयलेट में गंदगी देख कहा, तेजाब से कराओ सफाई
प्लेटफॉर्म चार के बुकिंग ऑफिस का निरीक्षण करते हुए उन्होंने टॉयलेट के गेट को खोलकर देखा तो गंदगी काफी थी। इस पर उन्होंने कहा कि इसकी सफाई तेजाब डालकर कराओ। अगर सफाई नहीं होगी तो इसका इस्तेमान कौन करेगा। इसके साथ ही यहां कई जगह गंदगी देखने को मिली।
सर्कुलेटिंग एरिया में सीवर नहीं बहना चाहिए
पिछले काफी दिनों से सर्कुलेटिंग एरिया में सीवर का पानी बह रहा है। इससे यात्रियों को भी परेशानी आती है। इसके लिए केपीसी कंपनी को पाइप लाइन डालकर इसकी व्यवस्था करना चाहिए। इसके लिए जब तक लाइन डलेगी। तब तक चेंबरों की सफाई जल्दी- जल्दी करवाते रहे। जिससे सीवर सडक़ पर नहीं बहे।
प्लेटफॉर्म एक का रैंप टूटेगा
प्लेटफॉर्म एक पर झांसी एंड पर पिछले काफी समय से काम चल रहा है। यह काम जीआरपी थाने से भी आगे तक हो गया है। अब आगे के काम में परेशानी को देखते हुए इसी प्लेटफॉर्म पर रैंप को पहले तोड़ा जाएगा। जिससे काम की गति बढ सकें। वहीं इसी फुटओवर ब्रिज पर दूसरी तरफ सीढिय़ां बनी हुई है। यहां से आने जाने वाले यात्री अब सीढिय़ों का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म दो पर लिफ्ट के साथ एस्लेटर भी हुआ है।
पोस्ट ऑफिस की बांउड्री हटेगी
प्लेटफॉर्म एक के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में केपीसी कंपनी को काम शुरु करना है। इसके लिए डीआरएम ने मौका देखकर कहा कि यात्रियों को निकलने में परेशानी न हो इसके लिए पोस्ट ऑफिस की बाउंड्री को हटाकर भी काम शुरु कर सकते है। अब जल्द ही यहां पर काम दिखाई देने लगेगा।
Published on:
11 Feb 2024 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
