
ग्वालियर. ग्वालियर में साल 2021 की आखिरी रात पुलिस ने एक गेस्ट हाउस की आड़ में चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 4 युवतियों व एक युवक को गिरफ्तार किया है। गेस्ट हाउस की आड़ में न्यू ईयर के जश्न में शबाब पार्टी थी जिसकी खबर पुलिस को लगी तो पुलिस ने गेस्ट हाउस पर छापा मारते हुए 4 युवतियों और एक युवक को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। गेस्ट हाउस का मालिक फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।
गेस्ट हाउस की आड़ मे चल रहा था सैक्स रैकेट
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर एसपी अमित सांघी को बीते कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरा मोहल्ले में पाठक गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। 31 दिसंबर की रात भी ये सूचना मिली तो एसपी अमित सांघी ने एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया, डीएसपी विजय भदौरिया को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस ने एक सिपाही को ग्राहक बनाकर गेस्ट हाउस पर भेजा और जब सिपाही ने इशारा किया तो गेस्ट हाउस पर छापेमारी की गई तो यहां से 4 युवतियां व एक युवक संदिग्ध हालत में पकड़ाए। तलाशी में पुलिस को गेस्ट हाउस से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।
बाहर से बुलाई जाती थीं लड़कियां
शुरुआती पूछताछ में ये जानकारी निकलकर सामने आई है कि गेस्ट हाउस का मालिक बाहर से लड़कियां बुलाकर गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चला रहा था। कार्रवाई के दौरान गेस्ट हाउस का मालिक फरार होने में सफल रहा जिसकी पुलिस तलाश कर रही है पकड़े गए युवक और युवतियों के खिलाफ पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
देखें वीडियो- मास्क पर 'महाभारत'
Published on:
01 Jan 2022 06:51 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
