ग्वालियर, हजारों श्रद्धालु शीतला माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं के जत्थे रास्ते पर जयकारे लगाते हुए जा रहे हैं, इससे शहर की प्रमुख सड़कों पर रात में चहल-पहल दिखाई दे रही है । शीतला माता व शहर के प्रमुख मंदिरों के अलावा कॉलोनी और मोहल्लों के मंदिरों में भीड़ लग रही है।