23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल कॉलेज भर्ती का रिकार्ड तलब, आपत्तियों से क्रॉस चेक करेंगे जांच अधिकारी

मेडिकल कॉलेज भर्ती का रिकार्ड तलब, आपत्तियों से क्रॉस चेक करेंगे जांच अधिकारी  

2 min read
Google source verification
shivpuri medical collage recruitment latest news

मेडिकल कॉलेज भर्ती का रिकार्ड तलब, आपत्तियों से क्रॉस चेक करेंगे जांच अधिकारी

शिवपुरी। मेडीकल कॉलेज में पैरा-मेडीकल स्टाफ की भर्ती में किए गए घोटाले की जांच के लिए प्रशासन ने रिकार्ड तलब किया है। यह पूरा रिकार्ड ग्वालियर से मंगवाया गया और अब इसमें उन चिह्नित चेहरों के रिकार्ड व आपत्तिकर्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए तथ्यों का क्रॉस चेक किया जाएगा। उसमें अंतर पाए जाने पर कमेटी अपनी रिपोर्ट जिलाधीश को सौंपेगी। महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस कमेटी ने यह भर्ती की उसमें संभागायुक्त व मेडिकल कॉलेज की डीन तक शामिल रहीं और अब इसकी जांच अपर कलक्टर स्तर के अधिकारी द्वारा की जा रही है।

गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज में हुई पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती में लेनदेन व गड़बडिय़ों की शिकायतें लंबे समय से आ रही हैं। जिसमें आपत्तिकर्ताओं द्वारा जो तथ्य देकर भर्ती में गड़बड़ी होना बताया है, उसे मेडिकल कॉलेज के जिम्मेदार भी गलत साबित करने की बजाए त्रुटि मानकर इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन जब पत्रिका ने इस घोटाले की परतें उजागर कीं, तो संभागायुक्त के निर्देश पर कलक्टर ने एक जांच कमेटी बना दी, जो इस पूरे मामले की जांच करेगी। एडीएम के नेतृत्व में बनाई गई इस कमेटी में महिला बाल विकास अधिकारी से लेकर सिविल सर्जन व डिप्टी कलक्टर स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

एडीएम अशोक चौहान ने बताया कि हमने भर्ती का पूरा रिकॉर्ड मंगवा लिया है और अब हम उसमें भर्ती हो चुके लोगों के पूरे दस्तावेज देखने के साथ-साथ जो आपत्तियां लगाई गई हैं, उनके तथ्यों का मिलान किया जाएगा। यदि उसमें कोई गड़बड़ी की गई है, तो फिर हम जांच में मिली सभी खामियों को अपनी रिपोर्ट में उल्लेखित करेंगे। एडीएम ने बताया कि हम अपनी रिपोर्ट कलक्टर को सौंपेंगे। खास बात यह है कि एडीएम के अलावा जांच कमेटी के अन्य सदस्य इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।


इनकी आपत्ति भी आई सामने