4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP को लेकर सीएम चौहान ने कही ऐसी बात कार्यकर्ता व नेता देखने लगे इस युवक को

कैलारस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो कस्बे का विकास करा सकती है।

2 min read
Google source verification

image

monu sahu

Aug 06, 2017

shivraj singh chauhan election meeting in support of bjp candidate

shivraj singh chauhan election meeting in support of bjp candidate

ग्वालियर/मुरैना। कैलारस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो कस्बे का विकास करा सकती है। प्रदेश और केंद्र दोनों ही जगह भाजपा की सरकारें हैं जिससे बजट की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। वे यहां नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी अंजना बंसल के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं नगरीय विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी सभा को संबोधित किया। पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में आयोजित चुनावी सभा में सीएम करीब डेढ़ घंटे विलंब से पहुंचे। इसलिए रोड शो निरस्त कर सीएम ने सभा को ही सीधे संबोधित किया।

चौहान ने कहा कि केंद्र में ग्रामीण व नगरीय विकास मंत्री भी अपने क्षेत्र के ही हैं। इसलिए विकास में कमी नहीं रहने दी जाएगी। भाजपा प्रत्याशी को जिताने के बाद नगर विकास की जिम्मेदारी हमारी हो जाएगी। भाजपा सरकार ने हर गरीब को खुद का मकान देने का निर्णय लिया है। नगर में पेयजल व्यवस्था, सफाई व विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप सिंह, विधायक सूबेदार सिंह रजौधा, सत्यपाल सिंह सिकरवार, विधायक दुर्गालाल विजय, महापौर अशोक अर्गल, पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह, मातादीन सर्राफ रामलखन धाकड़, निगम सभापति अनिल गोयल, भाजपा प्रत्याशी अंजना बृजेश बंसल मौजूद रहे।

सीएम ने कहा कि २७ करोड़ की लागत से जलावर्धन योजना का शीघ्र काम होगा वहीं इस मार्ग पर नेपरी और सिकरौदा के पुल बनकर तैयार हैं, जल्द ही उनका औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि भाजपा का अध्यक्ष होगा तो केंद्र और राज्य से बजट के लिए ज्यादा प्रभावी प्रयास कर पाएगा। केंद्र और राज्य सरकार से विकास के लिए भरपूर बजट मिलेगा।

रद्द हो गई थी सभा
मौसम खराब होने और विलंब हो जाने से कैलारस की सभा में आने का कार्यक्रम सीएम ने रद्द कर दिया था। विधायक सूबेदार सिंह रजौधा ने जब संपर्क किया तो सीएम ने मोबाइल से सभा को संबोधित करने की बात कही, लेकिन विधायक ने आग्रह किया तो रोड-शो रद्द कर सीएम सभा करने पर राजी हुए।