
एकल नृत्य में दिखाया हुनर, कृष्ण लीला की झांकी सजाई
ग्वालियर. बृहत्तर ग्वालियर माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से तीज एवं जन्माष्टमी के उपलक्ष में गुरुवार को एकल नृत्य एवं कृष्ण लीला झांकी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन माहेश्वरी भवन, डीडवाना ओली में किया गया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में तीन उम्र के समूह बनाकर प्रतियोगिता रखी गई थी। महिलाओं ने कार्यक्रम मेंं हाउजी और सरप्राइज गेम्स के साथ लकी ड्रॉ का भी आनंद उठाया। मुख्य अतिथि के रूप में महापौर शोभा सिकरवार और विशिष्ट अतिथि ममता कटारे मौजूद थीं। निर्णायक के रूप में निशा शर्मा, शशि लता सेन मौजूद थीं। कार्यक्रम में मौजूद महापौर शोभा सिकरवार ने महिला शक्ति की तारीफ करते हुए कहा कि महिला के बिना कुछ संभव नहीं है, वह घर और बाहर दोनों को बखूबी संभालती है। इस मौके पर ऐश्वर्या गोदानी, रिधि परवाल, नीलू माहेश्वरी, बीना लड्ढा, अनीता साबू, साधना छापरवाल, मधु जाजू, प्रतिभा जाजू, मीनाक्षी माहेश्वरी, उर्मिला जौहरी, पूनम चांडक, शांता सिंगी, किरण परवाल, अंजलि साबू, प्रियदर्शनी नागोरी, रंजना थिरानी आदि मौजूद थीं।
एकल नृत्य में ये बनीं विजेता
एकल नृत्य प्रतियोगिता में 35 वर्ष से कम में सेजल गोदानी, द्वितीय आरती चांडक और तृतीय नूपुर साबू रहीं। 35 से 40 वर्ष में प्रथम गायत्री जाजू, द्वितीय नीलम भूतड़ा, तृतीय नेहा लखोटिया रहीं। वहीं 50 वर्ष से अधिक में प्रथम नीलू लोइवाल और द्वितीय शारदा लखोटिया रहीं।
झांकी सजाओ में इन्होंने मारी बाजी
रंगारंग कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम में महिलाओं ने कृष्ण लीला के आधार पर सुंदर झांकियां सजाई थीं। जिन्हें अतिथियों के साथ ही निर्णायकों ने भी निहारा। कृष्ण लीला के आधार पर हुई झांकी सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम सुनीता नागोरी, पुष्पा नागोरी, संगीता झंवर और श्वेता माहेश्वरी रहीं। द्वितीय पूनम लोइवाल और आरती चांडक तथा तृतीय विजेता पूनम सोमानी, प्रिया सोमानी बनीं।
Published on:
14 Sept 2023 11:34 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
