
भिण्ड। जिले में स्मैक का कारोबार लंबे समय से चल रहा है। तस्करों ने कस्बाई इलाकों मं अपनी जड़ें जमा ली है। पुलिस का मानना है कि गुरुवार रात बड़ी खेप के साथ पकड़े गए स्मैक तस्करों से पीआर के दौरान होने वाली पूछताछ में इस कारोबार से जुड़े कई चेहरे बेनकाब होंगे।
गुरुवार रात मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए तस्करों से बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद होने पर पुलिस महकमा काफी खुश है। इस कार्रवाई में एक दर्जन पुलिसकर्मी शामिल थे। उन्होंने आरटीओ बैरियर के निकट चारों ओर से घेराबंदी कर कार आते ही घेर ली और उसमें सवार आरोपियों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान जितेन्द्र कुमार लोधी के पेंट की जेब से 100 ग्राम, अमित कुमार सक्सेना की जेब से 50 ग्राम एवं अंशु सिंह पंजाबी की जेब से 30 ग्राम स्मैक जब्त की गई।
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे स्मैक तस्करी का काम लंबे समय से कर रहे थे। थाना देहात पुलिस ने एक पखवाड़ा पूर्व भी करीब 150 ग्राम हेरोइन जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 20 लाख रुपए बरामद की थी। जिले के देहात, गोहद चौराहा व अन्य पुलिस थानों में इस वर्ष करीब 330 अवैध हथियार तथा 300 राउंड जब्त किए गए हैं।
सौदा करने के लिए तस्कर आठ दिन पूर्व आए थे भिण्ड
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे आठ दिन पूर्व स्मैक की सौदेबाजी करने के लिए भिण्ड आए थे। उस समय राजकुमार सिंह कुशवाह निवासी महावीर गंज भिण्ड को स्मैक की एक खेप देकर भी गए थे। तत्पश्चात राजकुमार सिंह (55)पुत्र भागीरथ सिंह कुशवाह]निवासी महावीर गंज भिण्ड के घर पर मय थाना प्रभारी कोतवाली भिण्ड निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह कुशवाह के साथ दबिश दी गयी तो राजकुमार घर पर मिला उसे गिरफ्तार करने के अलावा उसके कब्जे से 50 ग्राम स्मैक जब्त की है।
इन इलाकों में भी बेची जा रही स्मैक
शहर के महावीरगंज के अलावा पुरानी बस्ती, बस स्टैण्ड के पास एवं मेहगांव, गोहद चौराहा, गोहद तथा मालनपुर में भी स्मैक कारोबारी अपने छोटे-छोटे एजेंटों को सक्रिय किए हैं। स्मैक की लत की चपेट में १६ वर्ष तक की उम्र के किशोरों के अलावा युवा वर्ग भी जद में आ गया है।
आरोपियों को न्यायालय से पीआर पर मांगा गया है। रिमांड के दौरान यह सब सामने आ जाएगा कि वे कहां- कहां स्मैक सप्लाई करते थे और कहां से स्मैक की खेप लेकर आते थे। स्मैक कारोबार की जड़ तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
उदयभान सिंह यादव, टीआई देहात भिण्ड
Published on:
07 Oct 2017 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
