
स्वर्ण रेखा में फिर से करोड़ों खर्च की तैयारी
बोर्ड मीटिंग में स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ महीप तेजस्वी ने स्वर्ण रेखा में ४० करोड़ में साफ पानी बहाने और उसके सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट को रखा। उन्होंने इसका प्रजेंटेशन भी बोर्ड के सदस्यों को दिया। लेकिन सदस्यों ने कहा कि स्वर्ण रेखा पर पहले ही करोड़ों रुपए खर्च किए जा चुके हैं पूरा प्रोजेक्ट से पहले आधा किमी के हिस्से में कैसे आप इसका विकास करें वह करके दिखाएं। सदस्यों ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पहले समाधि स्थल से बोट क्लब तक का हिस्सा है उसमें कार्य कराएं अगर यह सही रहा तभी आगे का कार्य होगा। इस पर सीईओ ने टेंडर में यह शर्त जोडऩे की बात कही। बैठक में कलक्टर अनुराग चौधरी, निगमायुक्त संदीप माकिन आदि उपस्थित थे।
बनेंगे स्मार्ट हॉकर्स जोन
बोर्ड अधिकारियों ने ऐसे प्रोजेक्ट को प्राथमिक रुप में लेकर पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए जो शहर विकास में अपनी अहम भूमिका रखते है। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट हाकर्स जोन को लेकर कुछ विशेष सुझावों को शामिल करने का प्रस्ताव भी स्मार्ट सिटी सीईओ तेजस्वी ने बोर्ड के समक्ष रखा। जिस पर बोर्ड ने निगमायुक्त संदीप माकिन और सीईओ स्मार्ट सिटी को देहरादून और गुडगांव शहर में बेहतर तरिके से क्रियान्वित किये जा रहे स्मार्ट हाकर्स जोन प्रोजेक्ट का निरिक्षण करने के निर्देश दिये।
सिटी बस के रूट बढ़ाए
सिटी बस सेवा के रूट में विस्तार करने के निर्णय लिया गया। जिसके तहत दो रूट जिसमें मालनपुर से कम्पू 19 किमी के रूट पर 6 बसे चलाने और पुरानी छावनी से जौरासी हनुमान मंदिर तक 32 किमी के रास्ते पर 8 बसें चलाने की सहमति दी गई।
हर महीने होगी बैठक
शहर में स्मार्ट सिटी कंपनी के जो कार्य चल रहे हैं उनकी सही ढंग से मॉनिटरिंग के लिए संचालक मंडल के सदस्यों ने स्मार्ट सिटी सीईओ महीप तेजस्वी को निर्देश दिए कि बोर्ड मीटिंग हर महीने आयोजित की जाए। जिससे जो कार्य चल रहे हैं उनकी सतत निगरानी की जाए।
स्वर्ण रेखा के सौंदर्यीकरण का प्रोजेक्ट बोर्ड के सामने रखा था इस पर बोर्ड के सदस्यों ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर आधा किमी के क्षेत्र के विकसित करने के लिए कहा है। यह शर्त टेंडर में जोड़ी जाएगी और ठेकेदार से पहले पायलट प्रोजेक्ट का कार्य कराया जाएगा, अगर यह सही नहीं होगा तो आगे का कार्य नहीं कराया जाएगा।
महीप तेजस्वी, सीईओ स्मार्ट सिटी कंपनी
Published on:
11 Dec 2019 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
