यदि आप हाथ ठेला, कार या ऑटो पर विज्ञापन लगाकर पैसा कमाने की सोच रहे हैं या कमा रहे हैं तो अब आपको इस पर सरकार को टैक्स चुकाना होगा। सरकार आपसे इन विज्ञापनों के एवज में प्रतिमाह 250 से 1000 रु. वसूली सकती है। मप्र आउटडोर एडवरटाइजमेंट मीडिया रूल्स 2016 के तहत सरकार ने होर्डिंग्स, यूनिक पोल के साथ ही बस, रेडियो टैक्सी, ई-रिक्शा यहां तक कि दीवारों पर प्रचार करने वालों से टैक्स वसूलने की योजना बनाई है।