
mp news: मध्यप्रदेश में ग्वालियर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक साथ एक दो नहीं बल्कि 5-5 बीवियां रखे हुए है। ये आरोप सॉफ्टवेयर इंजीनियर की ही पत्नी ने एसपी के सामने लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला का कहना है कि पति काम का बहाना बनाकर कई दिनों तक घर से बाहर रहता था जब उसने पड़ताल की तो पता चला कि पति 5 शादियां कर चुका है और सभी को धोखा दे रहा है। इतना ही नहीं पीड़िता ये भी आरोप है कि पति अब विदेश भागने की फिराक में है।
ग्वालियर में एसपी कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंची पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी 13 मई 2018 को मुरार तिकोनिया में रहने वाले रूस्तम सिंह से हुई थी। पीड़िता के मुताबिक पति रूस्तम एक विदेशी कंपनी में सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन इंजीनियर है जो शादी के बाद से ही लगातार काम का बहाना बनाकर कई दिनों तक घर नहीं आता था। उसने तफ्तीश की तो पता चला कि पति ने पांच शादियां कर रखी हैं। इतना ही नहीं ये सब पति के परिवारवाले भी जानते हैं जिन्होंने खुद बेटे को हाई एजुकेटेड बनाकर अलग अलग जगह उसकी शादी कराई है और पति रूस्तम इसी तरह से काम का बहाना बनाकर हर पत्नी को धोखा दे रहा है।
पीड़ित महिला ने एसपी से गुहार लगाते हुए ये भी बताया कि उसने साल 2022 में पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था जो अभी कोर्ट में विचाराधीन है। दो साल से कोर्ट वारंट भी जारी कर रही है लेकिन पुलिस पति को गिरफ्तार नहीं कर रही है। क्योंकि पति विदेशी कंपनी में ही काम करता है इसलिए अब वो विदेश भागने की फिराक में है। पुलिस अधिकारी ने पीड़िता को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
Updated on:
18 Sept 2024 07:35 pm
Published on:
18 Sept 2024 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
